16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में स्वर्णिम भारत एक्सपो-2025, बोले राज्यपाल – यह भारत की वैज्ञानिक एवं शोध क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन

Swarnim Bharat Expo-2025 in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार को स्वर्णिम भारत एक्सपो-2025 का उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह एक्सपो सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं है. यह भारत की वैज्ञानिक एवं शोध क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन भी है.

Swarnim Bharat Expo-2025 in Ranchi: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में आयोजित मेगा प्रदर्शनी ‘स्वर्णिम भारत एक्सपो-2025’ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि ज्ञान, नवाचार, कौशल विकास और आधुनिकता का जीवंत संगम है. यह युवाओं, शोधकर्ताओं, उद्यमियों और नीति-निर्माताओं को एक सूत्र में जोड़ने का सार्थक प्रयास है. उन्होंने कहा कि इस एक्सपो में कौशल विकास, कृषि, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, हस्तशिल्प, पर्यटन, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गयी है, जो नये भारत की प्रगति की दिशा तय कर रहे हैं.

प्रदर्शनी में डीआरडीओ और इसरो जैसी संस्थाएं

राज्यपाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी में डीआरडीओ, इसरो, सीएसआईआर और आईसीएमआर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों सहित विभिन्न विभाग एवं संगठन अपनी उपलब्धियां और नवाचार प्रस्तुत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह भारत की वैज्ञानिक एवं शोध क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन है.

अंतरिक्ष अनुसंधान में भारत की उपलब्धियों का किया उल्लेख

उन्होंने अंतरिक्ष अनुसंधान में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि चंद्रयान-3 तथा सूर्य मिशन आदित्य एल-1 ने पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के योगदान की भी सराहना की और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा-पुंज बताया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘विकसित भारत @ 2047 में शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका’

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रधानमंत्री के ‘स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह एक्सपो ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत @2047 में युवाओं एवं शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका है.

Swarnim Bharat Expo 2025 In Ranchi Governor Santosh Kumar Gangwar News
रांची में स्वर्णिम भारत एक्सपो-2025, बोले राज्यपाल - यह भारत की वैज्ञानिक एवं शोध क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन 3

‘युवाओं को रचनात्मकता, नवाचार के लिए प्रेरित करेगा एक्सपो’

गवर्नर ने कहा कि झारखंड की पावन भूमि अपनी प्राकृतिक संपदा, सांस्कृतिक धरोहर और परिश्रमी मानव संसाधन के कारण राष्ट्र के विकास में निरंतर योगदान देती रहेगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह एक्सपो युवाओं को रचनात्मकता, नवाचार और राष्ट्र-निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगा.

इसे भी पढ़ें : JPSC पास करने वाली पहाड़िया समुदाय की पहली महिला को झारखंड पुलिस ने किया सम्मानित

‘स्वर्णिम भारत और समृद्ध झारखंड के लिए निष्ठा से करें काम’

राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं आगंतुकों को शुभकामनाएं देते हुए स्वर्णिम भारत और समृद्ध झारखंड के निर्माण के लिए सभी को निष्ठा और संकल्प के साथ काम करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें

किसान 31 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो पछतायेंगे, सरायकेला-खरसावां में अब तक आये 3,784 आवेदन

रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को, रजरप्पा के दामोदर में विसर्जित होंगी अस्थियां

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने माना – झारखंड में हो रही यूरिया की कालाबाजारी, कही ये बात

सावधान! बदल रहा है झारखंड का मौसम, IMD ने जारी किये 13 अलर्ट, 3 घंटे में 18 जिलों में वर्षा की चेतावनी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel