9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : मौसम ने बदला मिजाज, घरों में कैद रहे लोग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकले बाहर. सामान्य दिनों की अपेक्षा दुकानें भी कम खुली हुई थीं. बाजार में फुटपाथ दुकानदारों की संख्या भी कम थी.

रांची.

राजधानी में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा. सुबह धुंध और उसके बाद बारिश से लोगों की जिंदगी ठहर सी गयी थी. सर्द हवाओं से दिनभर लोग घरों में दुबके रहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सामान्य दिनों की अपेक्षा दुकानें भी कम खुली हुई थीं. बाजार में फुटपाथ दुकानदारों की संख्या भी कम थी. सुबह नौ से 10 बजे के बीच बारिश का असर सबसे ज्यादा दिखा. इस कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम हो गयी थी. सड़क पर वहीं लोग दिख रहे थे, जिनको ऑफिस जाना था.

इन जगहों पर कम भीड़ दिखी

राजधानी में दिनभर प्रमुख चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. लालपुर, अलबर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक के अलावा अन्य जगहों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ रही. वहीं, सड़काें पर वाहन कम होने से यातायात सुगम था. वहीं, लोग पूरे शरीर ढंक कर घरों से निकले थे. वहीं, चौक-चौराहों पर सड़क किनारे चाय दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखी. कोकर डिस्टलरी सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेता गुड्डू ने बताया कि आमदिनों में सुबह 10 बजे तक काफी सब्जी बिक जाती था, लेकिन आज मौसम खराब होने के कारण 12 बजे तक आधी सब्जी भी नहीं बिकी है.इधर, बारिश के दौरान बिजली का भी आना-जाना लगा रहा. सर्द हवाओं की वजह से शाम होते ही लोग घरों में दुबक गये. बहुत आवश्यक काम होने पर ही लोग बाहर निकले.

ठंड में स्कूली बच्चों को हुई परेशानी

सुबह में कोहरा व सर्द हवाओं के बीच सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जानेवाले बच्चों को हुई. वहीं, अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल व बस स्टॉप पर छोड़ने में परेशानी हुई.

मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन

मौसम में बदलाव होने से सामान्य फ्लू वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. रिम्स के मेडिसिन ओपीडी में मौसमी बीमारी के करीब 30 फीसदी मरीज पहले की तुलना में बढ़ गये हैं. विभागाध्यक्ष डॉ बी कुमार ने बताया कि सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज ओपीडी में ज्यादा आ रहे हैं. कई ऐसे मरीज परामर्श लेने आ रहे हैं, जो दो से तीन दिनों से एंटीबायोटिक खा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या कम नहीं हो रही है. ऐसे मरीजों की जांच करायी जा रही है और रिपोर्ट लेकर आने को कहा जा रहा है. हालांकि, लक्षण के आधार पर दवा लिख दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel