11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत में कोई सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेटर पर

Ramdas Soren Health: झारखंड के शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन की हालत में 12 दिन बाद भी कोई सुधार नहीं हआ है. मंत्री अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. उनके पूरे परिवार के साथ झामुमो के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी लगातार दिल्ली में हैं और रामदास सोरेन का हेल्थ अपडेट मीडिया को दे रहे हैं. शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दिल्ली पहुंच सकते हैं.

Ramdas Soren Health Update| नयी दिल्ली से राजकुमार लाल : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री को वेंटिलेटर पर रखा गया है. इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल सरिता विहार जसोला में भर्ती झारखंड के मंत्री के एक निकट परिजन ने यह जानकारी दी.

परिजनों को उम्मीद- जल्द ठीक होंगे रामदास सोरेन

गुरुवार को 14 अगस्त 2025 अस्पताल में उनके निकट परिजनों ने कहा कि मंत्री की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही रामदास सोरेन ठीक होंगे और झारखंड के लोगों की फिर से सेवा करेंगे.

रामदास सोरेन का पूरा परिवार दिल्ली में

रामदास सोरेन की देखरेख करने के लिए झामुमो के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ सोरेन के परिवार के लोग भी दिल्ली में मौजूद हैं. सभी बारी-बारी से उनका हाल-चाल जानने के लिए अपोलो अस्पताल पहुंच रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रविवार को दिल्ली आ सकते हैं डॉ इरफान अंसारी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी रविवार (17 अगस्त 2025) को रामदास सोरेन के परिजनों से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच सकते हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री का हाल समाचार जानने के लिए प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और अन्य लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं. राज्य सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें : Viral Video: मसाज पार्लर वाले ने बनाया महिला का वीडियो, मच गया बवाल

विशेषज्ञों की टीम रख रही है रामदास की सेहत पर नजर

अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है. वे निरंतर निगरानी में हैं और वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रख रही है. शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के बाद हेमंत सोरेन भी शिक्षा मंत्री को देखने के लिए दिल्ली आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड से राजस्थान कमाने गये श्रमिक की आगरा में मौत, 1 लाख का मुआवजा कैसे मिलेगा परिवार को?

22 अगस्त से फिर शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, जानें कब तक चलेगा

Kal Ka Mausam: स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा कल का मौसम, 15 अगस्त का ये है वेदर फोरकास्ट

Vinay Choubey News: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के आईएएस विनय चौबे को हाईकोर्ट से झटका

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel