16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड से राजस्थान कमाने गये श्रमिक की आगरा में मौत, 1 लाख का मुआवजा कैसे मिलेगा परिवार को?

Migrant Laborer News: झारखंड के एक प्रवासी श्रमिक की पिछले दिनों आगरा में मौत हो गयी. वह ट्रेन में बेहोशी की हालत में जीआरपी को मिला था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके परिवार में पत्नी सुमति के अलावा 3 बच्चे भी हैं. अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी परेशान है कि तीनों बच्चों की परवरिश कैसे करेगी?

Migrant Laborer News| रोजगार की तलाश में हर साल लाखों श्रमिक झारखंड से अन्य राज्यों में जाते हैं. इनमें से कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे लोगों के लिए झारखंड सरकार ने मुआवजा और शव लाने के लिए पैसे देने का प्रावधान किया है. इसके तहत पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए मुआवजा और 50 हजार रुपए शव लाने के लिए दिये जाते हैं. गिरिडीह के जमुआ ब्लॉक के एक कामगार की आगरा में मौत हो गयी. उसका अंतिम संस्कार भी हो गया. अब उसकी पत्नी इस बात से परेशान है कि 3 बच्चों के साथ वह अपना परिवार कैसे चलायेगी.

जमुआ की सुमति देवी ने सरकार से की अपील

जमुआ की सुमति देवी (35) ने सरकार से अपील की है कि वह उसके उत्तर प्रदेश जाने का बंदोबस्त करे, ताकि वह अपने पति की मृत्यु के बाद मिलने वाले मुआवजा संबंधित प्रक्रिया पूरी कर पाये. आजीविका की तलाश में निकले झारखंड के गिरिडीह जिले के 38 वर्षीय प्रवासी श्रमिक की उत्तर प्रदेश में मौत के बाद उसकी पत्नी ने सरकार से मुआवजा देने का भी अनुरोध किया है.

आगरा में ट्रेन में बेहोश मिला था झारखंड का सीताराम

राजधानी रांची में राज्य प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा है कि सुमति देवी का पति सीताराम यादव एक सप्ताह पहले ट्रेन से यात्रा कर रहा था. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने उसे 5 अगस्त 2025 को आगरा में ट्रेन में बेहोशी की हालत में पाया. जीआरपी उसे अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पहली बार परिवार नहीं कर सका शव की पहचान

नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने कहा, ‘आगरा पुलिस ने यादव के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर गिरिडीह में उसके परिवार से संपर्क किया. तस्वीर से शव को परिवार नहीं पहचान सका. हालांकि, बाद में उसने मृतक के हाथ पर बने टैटू से उसकी पहचान की.’

इसे भी पढ़ें : Viral Video: मसाज पार्लर वाले ने बनाया महिला का वीडियो, मच गया बवाल

जीआरपी ने अज्ञात शव मानकर कर दिया अंतिम संस्कार

अधिकारी ने बताया कि परिजन इस संबंध में कोई सबूत उत्तर प्रदेश प्रशासन को नहीं दे पाये कि मृतक उनका परिजन है. इसलिए जीआरपी ने प्रवासी श्रमिक (Migrant Laborer) के शव को अज्ञात मानकर आगरा में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. सुमति यादव ने कहा है कि उसका पति एक महीने पहले राजस्थान में कमाने के लिए गया था.

इसे भी पढ़ें : जेपीएससी को झारखंड हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका, 342 सीटों के लिए हुई परीक्षा के रिजल्ट पर अपरोक्ष रोक

सुमति बोली- पति राजस्थान गये थे, इसलिए नहीं पहचान पाये

जमुआ ब्लॉक के अदुआडीह गांव की सुमति देवी ने कहा कि शुरुआत में वह शव को नहीं पहचान सकी, क्योंकि उसे मालूम था कि उसके पति राजस्थान में हैं. वह आगरा में कैसे हो सकते थे? मृतक के हाथ पर टैटू देखा, तो उसने अपने पति को पहचान लिया. तब तक उनका अंतिम संस्कार हो चुका था.

इसे भी पढ़ें : Weather Alert: दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद रात में हुई झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Migrant Laborer: 3 बच्चों की मां सुमति बोली- कैसे गुजारा करूंगी?

उसने बताया कि शव नहीं होने के कारण उसके पति का पुतला बनाकर रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. 3 बच्चों की मां सुमति ने कहा कि यादव परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कैसे गुजारा करूंगी. मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि हमें सरकारी मुआवजा दिलाने में मदद करें.’

इसे भी पढ़ें : 3 महीने में वर्षा-वज्रपात से देश में 1626 लोगों की मौत, 431 मौतें सिर्फ झारखंड में

1 लाख रुपए के लिए सुमति को करना होगा ये काम

इधर, नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने कहा, ‘1.5 लाख रुपए के मुआवजे का प्रावधान है. इसमें अपंजीकृत प्रवासी श्रमिकों (Migrant Laborer) का शव लाने के लिए 50,000 रुपए शामिल हैं. चूंकि, अंतिम संस्कार किया जा चुका है, इसलिए परिवार एक लाख रुपए का दावा कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे आगरा में प्राथमिकी दर्ज करानी होगी और वैध दस्तावेज पेश करने होंगे.’

इसे भी पढ़ें

22 अगस्त से फिर शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, जानें कब तक चलेगा

Kal Ka Mausam: स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा कल का मौसम, 15 अगस्त का ये है वेदर फोरकास्ट

Monsoon Update : झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, 13 जिले रेड जोन में

Vinay Choubey News: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के आईएएस विनय चौबे को हाईकोर्ट से झटका

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel