10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Alert: दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद रात में हुई झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Alert: दिन भर की उमस के बाद रात में धनबाद में झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने 14 अगस्त 2025 यानी आज भी झारखंड में मौसम की चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि झारखंड में कुछ जगहों पर आंधी के साथ वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है.

Jharkhand Weather Alert: झारखंड के धनबाद जिले में दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद रात में झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. आसमान में सुबह से बादल के कारण दिन उमस में गुजरा. 10 बजे के बाद धूप निकली. इसके बाद दिन भर धूप-छांव का दौर चलता रहा. शाम से घने बादल आने शुरू हो गये और रात 8:30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. गुरुवार को झारखंड का मौसम कैसा रहने वाला है, यह भी जान लीजिए.

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का दिखेगा असर

आईएमडी के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड के लगभग सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहीं-कहीं गरज और आंधी के साथ वर्षा-वज्रपात होगी. आंधी के दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वहीं, राजधानी रांची में एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का दिखेगा असर

धनबाद में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज की गयी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. बारिश भी हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का दिखेगा असर

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तरी आंध्रप्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से सटे पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र बुधवार को सुबह 08:30 बजे से बना हुआ था. अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान इसके उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा से होकर गुजरने की संभावना है.

भटिंडा से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के केंद्र की ओर बढ़ रही द्रोणिका

औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब भटिंडा, अंबाला, शाहजहांपुर, वाराणसी, डालटनगंज, झारसुगुड़ा से होकर दक्षिण-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर आंध्रप्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से सटे पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र तक पहुंच रही है.

इसे भी पढ़ें : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में फैसला 27 अगस्त को

उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ तक जा रहा मानसून ट्रफ

मानसून ट्रफ अब पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण से लेकर पश्चिम मध्य और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण तक, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से होते हुए छत्तीसगढ़ तक है.

इसे भी पढ़ें : 3 महीने में वर्षा-वज्रपात से देश में 1626 लोगों की मौत, 431 मौतें सिर्फ झारखंड में

अब तक 1034.1 मिमी बारिश हुई

धनबाद जिले में एक जून से अभी तक 1034.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य वर्षापात से 57 प्रतिशत अधिक है. इस अवधि में सामान्य वर्षापात 658.7 मिमी होनी चाहिए थी. झारखंड में 867.3 मिमी वर्षा हुई है, जो 638.9 मिमी वर्षा के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है.

इसे भी पढ़ें

सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, मर्डर हुआ है, झारखंड पुलिस पर बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप

Road Accident : रांची के अनगड़ा में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे रांची के श्रमिक रामदास बेदिया, राष्ट्रपति के आमंत्रण पर दिल्ली रवाना

Weather Forecast: 15 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, आज ही जान लें 4 दिन के मौसम का हाल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel