Monsoon Update : झारखंड में कई दिनों से मानसून कमजोर पड़ गया है. वर्षा कम हो रही है. 8 अगस्त से 14 अगस्त 2025 के आंकड़ों के आधार पर मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. राज्य के 13 जिले रेड जोन में हैं, तो 4 जिले येलो जोन में. 7 जिले ग्रीन जोन में हैं. किसी भी जिले में सामान्य से ज्यादा या सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई है.
13 जिलों में सामान्य से कम हुई वर्षा
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो पायेंगे कि झारखंड के येलो जोन वाले 4 जिलों में सामान्य से बहुत कम वर्षा हुई है. रेड जोन वाले 13 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है और ग्रीन जोन वाले 7 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है. इस सप्ताह सामान्य से 37 फीसदी कम वर्षा हुई है.
58.3 मिमी की जगह 43.3 मिमी ही बरसा मानसून
आमतौर पर 8 से 14 अगस्त के बीच मानसून के सीजन में 68.3 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. इसके विपरीत इस बार 43.3 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि सभी 24 जिलों में कुछ न कुछ वर्षा हुई है. कोई ऐसा जिला नहीं है, जहां वर्षा नहीं हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मानसून के सीजन में अब तक 34 फीसदी अधिक हुई वर्षा
अगर इस मानसून सीजन (1 जून 2025 से 14 अगस्त 2025) की बात करें, तो किसी जिले में सामान्य से कम वर्षा नहीं हुई है. राज्य में अब तक सामान्य से 34 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. आंकड़े बताते हैं कि 4 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा हुई है. 11 जिलों में सामान्य से ज्यादा, तो 9 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है.
इसे भी पढ़ें
3 महीने में वर्षा-वज्रपात से देश में 1626 लोगों की मौत, 431 मौतें सिर्फ झारखंड में
Weather Alert: दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद रात में हुई झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
जेपीएससी को झारखंड हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका, 342 सीटों के लिए हुई परीक्षा के रिजल्ट पर अपरोक्ष रोक
Vinay Choubey News: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के आईएएस विनय चौबे को हाईकोर्ट से झटका

