16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 अगस्त से फिर शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, जानें कब तक चलेगा

Monsoon Session: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अब 22 अगस्त 2025 से शुरू होगा. सदन की कार्यवाही 22 से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी. विधानसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार 14 अगस्त को यह जानकारी दी गयी. इस दौरान किस दिन, कौन-कौन से काम होंगे, आज ही जान लीजिए.

Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 2025 अब 22 अगस्त (शुक्रवार) से शुरू होगा. इस बार विधानसभा का सत्र 7 दिनों का होगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से षष्ठम झारखंड विधानसभा के तृतीय (मानसून) पूरक सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम गुरुवार 14 अगस्त 2025 को जारी किया गया.

पहले दिन प्रथम अनुपूरक विवरणी का उपस्थापन और शोक प्रकाश

इसमें बताया गया कि 22 अगस्त 2025 से (मानसून) पूरक सत्र शुरू होगा. पहले दिन वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा. इसके बाद शोक प्रकाश के बाद सदन को स्थगित कर दिया जायेगा.

25 अगस्त को प्रश्नकाल से होगी सदन की शुरुआत

इसके बाद 23 अगस्त और 24 अगस्त को क्रमश: शनिवार और रविवार है. इसलिए सदन में अवकाश रहेगा. 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को सदन की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, तत्संबंधित विनियोग विधेयक का उपस्थापन और पारण होगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Monsoon Session: 27 अगस्त को रहेगा विधानसभा का अवकाश

अगले दिन यानी मंगलवार 26 अगस्त को सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी. इसके बाद राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हों) होंगे. बुधवार 27 अगस्त 2025 को सदन का अवकाश रहेगा. गुरुवार 28 अगस्त को प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य (यदि हों) होंगे. इसके बाद गैर सरकारी सदस्यों का कार्य होगा (गैर सरकारी संकल्प).

इसे भी पढ़ें : Viral Video: खूंखार मगरमच्छ और हाथी की ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी, गजराज ने मगर को पटक-पटककर मारा

शिबू सोरेन के निधन की वजह से अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा की कार्यवाही हुई थी स्थगित

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक बुलाया गया था. 4 अगस्त 2025 को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन की वजह से सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें

Vinay Choubey News: शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के आईएएस विनय चौबे को हाईकोर्ट से झटका

Viral Video: मसाज पार्लर वाले ने बनाया महिला का वीडियो, मच गया बवाल

जेपीएससी को झारखंड हाईकोर्ट से लगा तगड़ा झटका, 342 सीटों के लिए हुई परीक्षा के रिजल्ट पर अपरोक्ष रोक

Kal Ka Mausam: स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा कल का मौसम, 15 अगस्त का ये है वेदर फोरकास्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel