Viral Video: एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा. जी हां, नदी किनारे मगरमच्छ और हाथी के बीच लड़ाई का ऐसा ऐक्शन-पैक्ट वीडियो आपने अब तक नहीं देखा होगा. नदी किनारे एक हाथी अपने बच्चे के साथ चल रहा है. उसके बच्चे के शरीर पर वह महिला प्यार से हाथ फेर रही है.
हाथी के बच्चे और महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला
थोड़ी देर बाद हाथी के बच्चे के साथ महिला नदी के किनारे बैठी दिख रही है. अचानक नदी से एक मगरमच्छ आता है और हाथी के बच्चे और महिला पर झपट पड़ता है. महिला को दबोचने की कोशिश करता है. इसी बीच हाथी पूरी ताकत से मगरमच्छ पर टूट पड़ता है. सूंड और दोनों पैरों से खूंखार मगरमच्छ से दूर धकेल देता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अपने बच्चे और महिला को बचाने के लिए क्रोधित हुए गजराज
इसके बाद अपनी सूंड से बार-बार उस पर हमला शुरू कर देता है. मगरमच्छ भी कहां मानने वाला था. उसने भी हाथी पर हमला बोला और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. मगरमच्छ गजराज की गर्दन तक पहुंच गया. हाथी की गर्दन के पास काटने की कोशिश की, लेकिन अगले ही पल हाथी ने उसे पूरी ताकत से पलटकर गिरा दिया.
मगरमच्छ को हाथी ने उछल-उछलकर मारा
इसके बाद हाथी ने अपनी सूंड से बार-बार मगरमच्छ पर हमला बोला. जमकर उसकी पिटाई की. मगरमच्छ इधर-उधर से हाथी को चोट पहुंचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन हाथी ने उछल-उछलकर अपने पैरों से और फिर सूंड से उसकी जमकर पिटाई कर दी. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें
Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे
रांची में इस दिन बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रांची नगर निगम ने जारी किया आदेश
पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील

