16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील

Barkagaon News: हजारीबाग जिले के बड़कागांव में मुआवजा वितरण के लिए लगे शिविर के दौरान ग्रामीण और रैयत भड़क गये. इसके बाद पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प हो गयी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. घायलों में अंचल अधिकारी और अमीन शामिल हैं. एसडीपीओ किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. घटना के बाद बड़कागांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Barkagaon News| बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर : हजारीबाग जिले के बड़कागांव अंचल अंतर्गत बादाम कोयला खनन परियोजना एनटीपीसी लिमिटेड अंतर्गत मुआवजा भुगतान के लिए आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीण और प्रशासन के बीच जमकर झड़प हुई. झड़प में सीओ मनोज कुमार और अमीन जाकिर हुसैन सहित कंपनी के दर्जनों अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और ग्रामीण घायल हो गये. शिविर का आयोजन बड़कागांव के ग्राम शुकुल खपिया में हुआ था. घटना मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे हुई. सीओ मनोज कुमार, अमीन जाकिर हुसैन समेत कुछ लोगों को एनटीपीसी के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

शुकुल खपिया में मुआवजा शिविर में बवाल

हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय शाखा भू-अर्जन पत्रांक 1834, दिनांक 7 अगस्त 2025 के अनुसार, बड़कागांव अंचल के मंहुगाई कला के अंबाजीत के टोला शुकुल खपिया में मुआवजा शिविर का आयोजन किया गया था. अर्जित भूमि के बदले मुआवजा शिविर का आयोजन बड़कागांव अंचल कार्यालय में 12 अगस्त 2025 को निर्धारित था. बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हजारों भू-रैयत और ग्रामीण मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंच गये. भीड़ को देख प्रशासन ने तत्काल मंहुगाई कला पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया.

पुलिस अधिकारियों पर बालू छिड़ककर किया हमला

इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और अंचल कार्यालय से सभी मंहुगाई कला पंचायत भवन पहुंच गये. यहां ग्रामीणों और भू-रैयतों ने कंपनी तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर पहले बालू छिड़ककर हमला किया. बाद में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इससे एनटीपीसी एचओपी जीएम अरुण सक्सेना, डीएम सुरजीत, मंजूनाथ, भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी विशाल कुमार, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, अमीन जाकिर हुसैन सेमत दर्जन भर पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी एवं दर्जनों ग्रामीण घायल हो गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशासन और कंपनी के 2 दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त, दर्जनों ग्रामीण घायल

ग्रामीणों द्वारा किये गये पथराव में पुलिस, प्रशासन और कंपनी के 2 दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. ग्रामीणों में कन्नू महतो, कुंवर महतो, रामसेवक महतो समेत दर्जनों लोगों को गंभीर चोट आयी. घटना की जानकारी मिलते ही हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन बड़कागांव थाना पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. डीसी-एसपी ने घंटों मंथन किया.

Barkagaon News Bawal Ntpc Police Administration Hazaribagh Jharkihand News
पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील 4

कैसे मचा बवाल

ग्रामीणों ने कहा कि मंहुगाई कला पंचायत भवन पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. अंचल अधिकारी मनोज कुमार को घेर लिया. साथ ही साथ कंपनी के अधिकारियों को घेरकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. इन्हें बचाने गये एसडीपीओ पवन कुमार को भी महिलाओं ने घेर लिया. एसडीपीओ किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे.

क्या कहना है रैयतों का

भू-रैयतों और ग्रामीणों का कहना है कि शिविर बड़कागांव अंचल कार्यालय परिसर लगना था, जिसे अचानक बदल दिया गया. इससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.

लाठीचार्ज के बाद ग्रामीणों ने किया पथराव

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया, तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की. मुख्य रूप से डीएलएओ, एसडीपीओ बड़कागांव, सीओ बड़कागांव, थाना प्रभारी बड़कागांव, समेत दो दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं.

अंचल अधिकारी, अमीन का सीएचसी में हुआ उपचार

एनटीपीसी अधिकारियों का इलाज सीकरी स्थित एनटीपीसी साइट कार्यालय परिसर अस्पताल एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार, अमीन जाकिर हुसैन व अन्य को बड़कागांव सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर एसडीओ बैजनाथ कमती, डीएलएओ निर्भय कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर ललित कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, सीआई नवल किशोर, एनटीपीसी अधिकारी श्रीकांत सिन्हा, समेत दर्जनों अधिकारी और पुलिस बल के जवान एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Barkagaon News Bawal Ntpc Police Administration Hazaribagh Jharkihand News 1
पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील 5

डीसी, एसपी ने बड़कागांव थाने में की बैठक

घटना के बाद बड़कागांव थाने में डीसी शशि रंजन सिंह और एसपी अंजनी अंजन ने बड़कागांव के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे

IMD Alert: सावधान! झारखंड के इन 2 जिलों में बदलने वाला है मौसम, जारी हुआ येलो अलर्ट

रांची में इस दिन बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रांची नगर निगम ने जारी किया आदेश

Ranchi Murder Case: हिंदपीढ़ी मर्डर केस में पूर्व पार्षद असलम गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel