IMD Alert: सावधान! झारखंड के 2 जिलों में मौसम बदलने वाला है. दोनों जिलों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एक से तीन घंटे में इन दोनों जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है.
IMD Alert: मौसम केंद्र ने जारी की तात्कालिक चेतावनी
मौसम केंद्र के तात्कालिक मौसम चेतावनी में कहा गया है कि धनबाद और बोकारो जिले में कुछ भागों में अगले तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. मेघ गरजेंगे. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान आंधी भी चलेगी. जिन जगहों पर आंधी चलेगी, वहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने कहा- सावधान और सतर्क रहें
मौसम विभाग ने लोगों को इस मौसम को देखते हुए सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही कहा है कि खराब मौसम को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतें. अगर खराब मौसम में फंस गये हैं, तो किसी पक्की छत के नीचे ही शरण लें. पेड़ के नीचे कतई न जायें. बिजली के पोल के नीचे या आसपास खड़े न हों.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बोकारो और धनबाद में हुई है सामान्य से अधिक वर्षा
धनबाद और बोकारो में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. धनबाद में अब तक 1032.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 59 फीसदी अधिक है. वहीं, बोकारो में 791.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 42 फीसदी अधिक है. झारखंड में सामान्य से 38 फीसदी अधिक बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ें
Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे
Karma Puja 2025: रांची में धूमधाम से मनेगा करम पूजा महोत्सव 2025, शुरू हो गयी तैयारी
PHOTOS: साहिबगंज में गंगा खतरे के निशान के पार, बाढ़ में घिरी 20 हजार आबादी, सभी स्कूल बंद
एसएलसी के बिना एडमिशन लेने से मना करने पर निरसा विधायक हुए नाराज, 30 छात्रों का नामांकन फंसा

