Viral Video: मसाज पार्लर में एक महिला मसाज कराते वीडियो बनाना एक लड़के को भारी पड़ गया. मसाज पार्लर चलाने वाले इस लड़के ने एक महिला का मसाज के दौरान वीडियो बनाया. महिला ने उसे वीडियो बनाते हुए देख लिया और उसके बाद बवाल मचा दिया. लड़के की जमकर कुटाई हुई. यह सब हुआ जसीडीह स्टेशन पर.
जसीडीह स्टेशन के मसाज पार्लर में मसाज ले रही थी महिला
झारखंड के प्रसिद्ध देवघर जिले के जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी. मसाज पार्लर में एक महिला मसाज लेने गयी. इसी दौरान उस पार्लर में काम करने वाले लड़के ने महिला का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. कुछ देर के बाद महिला ने उसका मोबाइल छीन लिया और उस पर बरस पड़ी.
मसाज कराती महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
मसाज कराती इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. महिला ने वीडियो बनाने के लिए लड़के को जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथ ही एक व्यक्ति उसकी जमकर पिटाई कर रहा है. कभी उसके चेहरे पर थप्पड़ जड़ रहा है, तो कभी उसके बाल खींचकर उसे मार रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांवरियों और यात्रियों की भारी भीड़ के बीच हुआ हंगामा
जसीडीह स्टेशन पर कांवरियों की भारी भीड़ है. इस मसाज पार्लर के केबिन के चारों ओर लोग खड़े होकर इस तमाशा को देख रहे हैं. महिला बार-बार लोगों को वीडियो दिखा रही है. लोगों से पूछ रही है कि क्या किसी महिला का वीडियो बनाना सही है? लोग सिर हिलाकर ना में जवाब दे रहे हैं.
महिला पूछ रही है- क्यों बनाया मेरा वीडियो, जवाब दो
महिला बार-बार पूछ रही है कि तुमने मेरा वीडियो क्यों बनाया. इसका जवाब देना होगा. इस बीच, सफेद टी-शर्ट और चश्मा पहना एक व्यक्ति लड़के को तड़ातड़ पीटे जा रहा है. इस मामले में आगे क्या कार्रवाई हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. शिकायत दर्ज हुई है या नहीं, इसका भी पता नहीं चला है.
X पर भारतीय मेन नामक यूजर ने महिला की आलोचना की
दूसरी तरफ, महिला की जमकर आलोचना हो रही है. एक यूजर भारतीय मेन (मेन अगेंस्ट पिंक टेररिज्म) ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा है- क्या उसने महिला का वीडियो बाथरूम में बनाया है? पब्लिक प्लेस पर यह वीडियो बना है. खैर, सीसीटीवी पर महिला का वीडियो खुद रिकॉर्ड हो रहा है.
पार्लर वाले ने नहीं बनाया कोई गंदा वीडियो – एक्स यूजर
इस यूजर ने आगे लिखा है कि हो सकता है कि मसाज पार्लर वाला अपने पार्लर की सर्विस के प्रोमोशन के लिए वीडियो बना रहा हो. उसने कोई गंदा वीडियो नहीं बनाया था. उसने आगे लिखा, ‘मुझे लगता है कि महिला ने वायरल होने का मौका तलाश लिया.’
‘बहुत-सी लड़कियां पुरुषों और गरीबों का मजाक उड़ाती हैं’
इस यूजर ने यह भी लिखा है कि बहुत-सी लड़कियां सड़कों पर और पब्लिक प्लेस में रील्स बनाती हैं. बिना किसी की अनुमति लिये, तो क्या उसको कोई पुरुष इस आरोप में थप्पड़ मार सकता है. उसने लिखा, ‘आप देखेंगे कि बहुत सी महिलाएं और लड़कियां पुरुषों, गरीब लड़कों, ऑटो ड्राइवर, रिक्शा खींचने वालों की बात-बात पर बेइज्जती करती हैं.’
इसे भी पढ़ें
Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे
Viral Video: लड़की ने लड़के से कहा- कोई खर्च नहीं, फायदा ही फायदा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Karma Puja 2025: रांची में धूमधाम से मनेगा करम पूजा महोत्सव 2025, शुरू हो गयी तैयारी
Viral Video: खूंखार मगरमच्छ और हाथी की ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी, गजराज ने मगर को पटक-पटककर मारा

