Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है एक लड़की एक लड़के को देखती है. उसे पानी का बोतल देती है. बाद में जब उसे युवक की असलियत के बारे में मालूम होता है, तो वह अवाक रह जाती है. उसे अपने भविष्य की चिंता सताने लगती है, क्योंकि यह लड़का उसी कॉलेज से ग्रेजुएट है, जिस कॉलेज से लड़की पढ़ाई कर रही है. उसे अपने भविष्य की चिंता सताने लगती है. वह सोचने लगती है कि कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद कहीं उसे भी कबाड़ी का काम न करना पड़े.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
No Investment। Only Profit Business
— Ameer Abbas {امیر عبّاس} (@I_Am_AmeerAbbas) August 2, 2025
इस लिए अम्मी जान कहती हैं
कि कोई भी धंधा छोटा नही होता 😄#amitbadana #viral #funny pic.twitter.com/r71H5OLwOm
अंग्रेजी में बात करता कबाड़ी वाला, हाथ में आईफोन
जी हां, वो लड़का कबाड़ी था और बोरे में प्लास्टिक के बोतल जमा कर रहा था. उस लड़के की अंग्रेजी सुनकर वह चकित रह जाती है. बाद में देखती है कि वह आईफोन से बात कर रहा है. लड़की खुद को संभालते हुए उसके पास जाती है. दोनों सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठकर आपस में बातें करते हैं. लड़के ने उसे बताया कि कभी उसे सोने का झुमका मिलता है, तो कभी घड़ी. लड़की चौंकते हुए कहती है- भैया, इसमें तो खर्चा ही नहीं है. प्रॉफिट ही प्रॉफिट. इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे.
इसे भी पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 11 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने नेमरा गांव पहुंचे टाटा स्टील के सीएमडी टीवी नरेंद्रन

