Jharkhand Weather: झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कल गुरुवार को भी दोपहर बाद राजधानी रांची समेत अलग-अलग हिस्सों में तेज गर्जन के साथ जोरदार बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने आज भी रांची समेत कुल 9 जिलों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर बारिश की संभावना जतायी है. अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की आशंका है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है.
इन 9 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बोकारो, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, जामताड़ा, रामगढ़ और राजधानी रांची के लिए अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अगले 1-3 घंटे के भीतर गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं
पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.1 डिग्री सेंटीग्रेड पाकुड़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया है. अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सेंटीग्रेड से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि देखी गयी. इस दौरान अधिकतम पारा सामान्य या सामान्य से अधिक रहा. न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. हालांकि, यह कुछ जगहों पर सामान्य से अधिक रहा.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में कल से रेल रोको आंदोलन, पटरी पर उतरेगा कुड़मी समाज, थम सकती है ट्रेन की रफ्तार
Good News: झारखंड में बनेगा विश्वस्तरीय मेडिको सिटी, बैंक ने दिये 2,800 करोड़ रुपये

