Jharkhand News: झारखंडवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजधानी रांची में विश्वस्तरीय मेडिको सिटी बनाया जायेगा. इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने 2,800 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को हरी झंडी दे दी है. मेडिको सिटी रिनपास के पास स्थापित किया जायेगा. इस संबंध में कल गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई.
कई जटिल बीमारियों का होगा इलाज
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मेडिका सिटी के लिए फंड उपलब्ध होने को झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव वाला कदम कहा है. उन्होंने कहा कि मेडिको सिटी में हृदय, किडनी, लीवर सहित कई जटिल बीमारियों का इलाज किया जायेगा. इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और अत्याधुनिक सुविधाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया जायेगा. अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता नयी ऊंचाई पर पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के बंदियों को अब सप्ताह में 3 दिन मिलेगा नॉन-वेज, धनबाद में बोले कारा महानिरीक्षक
19 सितंबर को गर्जन के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, 40 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

