Master Trainers: रांची-झारखंड की गृह, आपदा एवं प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने चार दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड में निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर गंभीर है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न विभागों को निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता को लेकर मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में आयोजित किया गया है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 मई तक आयोजित किया जा रहा है. विशेषज्ञ निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करेंगे.
प्रमंडलवार मास्टर ट्रेनर को दिया जाएगा प्रशिक्षण
दक्षिणी छोटानगपुर के मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को हुआ. निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों/कार्यालयों के पदाधिकारियों/कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए प्रमंडलवार एक-एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 21 मई को उत्तरी छोटानागपुर, 22 मई को संथाल परगना और 23 मई को कोल्हान एवं पलामू प्रमंडल के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
नशे के शिकार युवाओं की नशामुक्ति में की जाएगी मदद
कार्यक्रम के पहले दिन ड्रग और मादक पदार्थ के सेवन से लोगों को कैसे रोका जाए? संभावित उपचार क्या हैं? मादक द्रव्यों के सेवन से स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव और कानून संबंधी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गयी. जागरूकता को प्रभावशाली बनाने के स्थानीय स्तर पर क्या-क्या उपाय हो सकते हैं. राज्य में नशा मुक्ति के लिए SHG, NYKS, युवा क्लब सहित अन्य संस्थानों की भूमिका किस तरह की होनी चाहिए? कार्यक्रम में बताया गया कि नशे के शिकार युवाओं की नशामुक्ति के लिए किस तरह से सहायता दी जा सकती है.