पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में ठंड का सितम जारी है. बुधवार को यहां का न्यूनतम तापमान पांच व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को वातावरण में कोहरा नहीं होने, दिन में शीतलहर नहीं चलने व धरती पर सूरज की तपिश मिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गयी. सुबह में भीषण ठंड होने के बावजूद धूप निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों की दिनचर्या पटरी पर आ गयी. हांलाकि शाम में फिर से ठंडी हवाओं के चलने से चौक-चौराहे सुनसान हो गये. दुकानें समय से पहले बंद हो गयीं. मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आने वाले दिनो में ठंड में कुछ कमी आ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

