पिपरवार. गणेश स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से बुधवार को राय में फिजिकल डिफेंस एकेडमी कोचिंग का शुरू किया गया. आजसू नेता नागेश्वर महतो ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इस संबंध में प्रशिक्षक गणेश महतो ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की एकेडमिक सेंटर नहीं होने से युवकों को प्रशिक्षण के लिए रामगढ़, रांची, हजारीबाग जाना पड़ता था. कई होनहार युवक आर्थिक कारणों से प्रशिक्षण नहीं ले पाते थे. उन्होंने बताया कि वैसे युवक जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है, उन्हें नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. जानकारी के अनुसार गणेश कुमार महतो स्थानीय युवकों को पहले से ही एथलेटिक्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं. इनसे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कई युवक-युवतियां राज्य व देश स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मौके पर मुखिया शीला देवी, समुन देवी, एतवारा महतो, अभिषेक कुमार चौहान, विजय पाहन, दुर्गा प्रसाद महतो, राजेश महतो संतो प्रजापति रघुनंदन प्रजापति, रमेश कुमार, दिलीप कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

