23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Online Love Story: फ्री फायर गेम खेलते-खेलते हुई दोस्ती, फिर प्यार, झारखंड का नाबालिग असम से प्रेमिका को लेकर हुआ फरार

Online Love Story: सोशल मीडिया पर फ्री फायर गेम खेलते-खेलते दो नाबालिगों में दोस्ती हुई. इसके बाद इनके बीच प्यार हो गया. झारखंड के साहिबगंज का नाबालिग लड़का अपने प्यार के लिए दूसरे राज्य असम पहुंच गया. वहां नाबालिग लड़की से मिला और उसे लेकर फरार हो गया. असम पुलिस साहिबगंज पहुंची और नाबालिग लड़की को बरामद कर वापस ले गयी.

Online Love Story: साहिबगंज-सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती, फिर प्यार की कहानी आपने खूब सुनी होगी. इस बार मामला नाबालिगों का है. दोनों अलग-अलग राज्यों के हैं. फ्री फायर गेम से दो नाबालिगों में दोस्ती हुई. कुछ दिनों बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी. इसके बाद शुरू हुआ प्यार को पाने का सिलसिला. झारखंड का नाबालिग अपने प्यार के लिए असम पहुंच गया. वहां से नाबालिग प्रेमी को लेकर वह फरार हो गया. थाने में शिकायत के बाद पुलिस रेस हो गयी और झारखंड के साहिबगंज में आ धमकी. पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है.

मोबाइल लोकेशन से असम पुलिस पहुंची साहिबगंज


सोशल मीडिया पर गेम खेलते-खेलते दो नाबालिगों में दोस्ती हो गयी. धीरे-धीरे प्यार होने के बाद साहिबगंज का नाबालिग लड़का 11 मई को असम पहुंच गया और नाबालिग लड़की को लेकर वहां से फरार हो गया. इस बात की जानकारी जैसे ही नाबालिग लड़की के परिजनों ने मिली, उन्होंने असम के तामुलपुर जिले के गोरेश्वर थाने में शिकायत की. पुलिस नाबालिग लड़की की तलाश में जुट गयी. गोरेश्वर थाने की पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर झारखंड के साहिबगंज के मुफस्सिल थाना पहुंच गयी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक खास गांव, जहां हर घर में सरकारी नौकरी, रेलकर्मियों के लिए है फेमस

छापेमारी में नाबालिग लड़की बरामद


साहिबगंज मुफ्फसिल थाने की पुलिस एवं गोरेश्वर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों तक छापेमारी की. इस दौरान नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया और अपने साथ ले गयी. नाबालिग लड़के का अब तक पुलिस को सुराग नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार एवं सीएम हेमंत सोरेन ने बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची में गरज के साथ जोरदार बारिश, सुहाना हुआ मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel