पिपरवार. कोल इंडिया एससी/एससी एंप्लाइज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पिपरवार जीएम से मिला. एसोसिएशन पदधारियों ने नये जीएम सुजीत कुमार को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया और जीएम को सिस्टा पदधारियों से परिचय कराया. इस अवसर पर सिस्टा सदस्यों ने मजदूरों की पद्दोन्नति, आवास मरम्मत आदि समस्याओं से जीएम को अवगत कराया. इस पर जीएम ने सिस्टा सदस्यों को समस्याओं का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर कामेश्वर राम, बाबूलाल राम, सुनील मुंडा, ललिंदर कुमार, रामजीत राम, गंगा राम, पूरन गंझू, विकास मिंज, फूलेंद्र कुमार, बसंत कुमार, लालू बैठा, आरकेटी भगत, संतोष कुमार राम, देवनाथ राम, मुंशी राम, लंकेश्वर लाल, हिमांशु चटर, जगरनाथ बैठा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

