आसनसोल.
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में सीमेंट लोडिंग व निष्पादन में 10.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो आसनसोल मंडल क्षेत्र में अवसंरचनात्मक विकास और आर्थिक विकास में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करता है. अप्रैल से दिसंबर 2025 की अवधि में मंडल ने 2.53 मिलियन टन सीमेंट लोड किया, जबकि वर्ष 2024 में इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 2.29 मिलियन टन का था, जो 10.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए सीमेंट एक महत्त्वपूर्ण इनपुट है और लोडिंग व निष्पादन में महत्त्वपूर्ण सुधार ने देश के विभिन्न हिस्सों में आवास, सड़क, रेलवे, सिंचाई और शहरी विकास परियोजनाओं के समय पर निष्पादन में योगदान दिया है. बेहतर रेल आधारित आवाजाही ने प्रमुख उपभोग केंद्रों तक सीमेंट के विश्वसनीय, किफायती और बड़े पैमाने पर परिवहन को सुनिश्चित किया है, जिससे निर्माण आपूर्ति श्रृंखला मजबूत हुई है.सीमेंट लोडिंग में सुधार से आसनसोल मंडल के आसपास के क्षेत्रों के लिए भी सकारात्मक आर्थिक परिणाम मिले हैं. बेहतर लॉजिस्टिक्स सपोर्ट और बेहतर रेल कनेक्टिविटी ने सीमेंट निर्माताओं को उत्पादन दक्षता और बाजार तक पहुंच बढ़ाने में सक्षम बनाया है, जिससे संबंधित क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधि और रोजगार के अवसर बढ़े हैं. रेल परिवहन के प्रति बढ़ती प्राथमिकता ने ईंधन की खपत और सड़क पर भीड़ को कम करके पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा दिया है.उक्त कार्य निष्पादन परिचालन दक्षता में सुधार, रेक की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने और ग्राहकों के साथ समन्वय को मजबूत करने में मंडल के केंद्रित प्रयासों को दर्शाता है. भारतीय रेलवे की माल ढुलाई नीति के अनुरूप आसनसोल मंडल थोक परिवहन के लिए रेल को एक सुरक्षित, ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार माध्यम के रूप में बढ़ावा देना जारी रखे हुए है, जो राष्ट्र के इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित विकास में योगदान दे रहा है. आसनसोल मंडल इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि, ग्राहक उन्मुख पहलों और निरंतर परिचालन निगरानी के माध्यम से माल ढुलाई कार्य निष्पादन में और सुधार करने की दिशा में प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

