Marwari College Campus Placement: रांची-राजधानी रांची के मारवाड़ी महाविद्यालय में मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज प्लेसमेंट सेल और नांदी फाउंडेशन-महिंद्रा प्राइड क्लासरूम की ओर से जॉब उत्सव (जॉब ड्राइव) का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 136 पासआउट और अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में आईसीआईसीआई प्रु लाइफ, ब्लिंकिट, टेलीपर्फॉर्मेंस, LMS for Tata Teleservices for i Phone assembly facility under Foxconn और सायरा जॉब्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनिया शामिल हुईं. इसमें 113 से अधिक छात्राएं 6 अलग-अलग कंपनियों में चयनित की गयीं. सेलेक्शन से छात्राओं के चेहरे खिल उठे.
अपने पैरों पर खड़े होने के लिए जॉब उत्सव में लें भाग-प्राचार्य
रांची यूनिवर्सिटी के मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी इच्छुक विद्यार्थियों को जॉब उत्सव (जॉब ड्राइव) में भाग लेना चाहिए और अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए. इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल कन्वेनर असिस्टेंट प्रोफेसर शुभंकर ऐच और असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष रजवार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्लेसमेंट सेल की ओर से चलाए जा रहे स्किल डेवलपमेंट का लाभ सभी छात्राएं उठाएं. यह आयोजन पूरी तरह से टीपीओ अनुभव चक्रवर्ती की देखरेख में संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 301 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन
इनकी रही अहम भूमिका
नांदी फाउंडेशन की ओर से राज्य समन्वयक रिंकू सिंह और प्लेसमेंट अधिकारी अनुपम जेना एवं अमित कुमार ने जॉब ड्राइव में भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में वॉलेंटियर मुस्कान कुमारी, आकृति गुप्ता, सरोज कुमार एवं श्रवण कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: धनबाद के वासेपुर में NIA की रेड, शाहबाज अंसारी के घर से मिले हैं भारी मात्रा में कैश, मशीन से हो रही नोटों की गिनती
ये भी पढ़ें: झारखंड के चतरा में बालू तस्कर ने छापेमारी टीम पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, दो चौकीदार घायल, एक रिम्स रेफर

