16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 301 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

Sarkari Naukri: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान) एवं गोड्डा जिले के इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 01 से 05) को नियुक्ति पत्र सौंपा. कक्षा 1 से 5 के 170 एवं कक्षा 6 से 8 के 131 यानी कुल 301 सहायक आचार्यों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नियुक्तियों का सिलसिला जारी है. जल्द ही झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की बहाली होगी.

Sarkari Naukri: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान) एवं गोड्डा जिले के इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 01 से 05) नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित और विज्ञान) के 131 तथा गोड्डा जिले के इंटर प्रशिक्षित 170 सहायक आचार्य के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. सीएम द्वारा इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में सहायक आचार्य पदों पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया था, इसी क्रम में आज 301 सहायक आचार्य की नियुक्ति हुई है. इससे पहले भी नियुक्तियां हुई हैं. राज्य में और 26 हजार शिक्षकों के पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक, माध्यमिक, डिग्री आधारित, इंजीनियरिंग, मेडिकल या अन्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है.

क्वालिटी एजुकेशन पर जोर-हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक समय था जब बच्चे कॉपी की जगह स्लेट उपयोग करते थे. वर्तमान में सभी चीजें डिजिटल हो रही हैं. शिक्षा के क्षेत्र में ब्लैकबोर्ड की जगह डिजिटल ब्लैकबोर्ड्स आने लगे हैं. आज शिक्षा के क्षेत्र में हमें आगे बढ़ाने के लिए अपनी रफ्तार बढ़ानी होगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ समस्याओं की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में हम अपेक्षित रूप से बहुत आगे नहीं बढ़ पाए हैं. क्वालिटी एजुकेशन के लिए जितने भी आयाम जोड़े जा सकते हैं उन्हें जोड़ा जाए.

ये भी पढ़ें: PHOTOS: बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल, मंत्रोच्चार के साथ की विशेष पूजा

सीएम उत्कृष्ट विद्यालय के जरिए क्वालिटी एजुकेशन-सीएम


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएम उत्कृष्ट विद्यालय शुरू हुआ तो कई अभिभावकों ने अपने बच्चों का निजी स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूल में लिखवाया. प्राइवेट स्कूलों में पैसे देने की स्थिति उनकी नहीं है. इसलिए सरकार ने क्वालिटी एजुकेशन के लिए उत्कृष्ट विद्यालय शुरू किया है. हालांकि सीएम उत्कृष्ट स्कूलों में अभी और बेहतर चीजों को समाहित करने की आवश्यकता है. निश्चित रूप से इस प्रक्रिया को बहुत जल्द पूरा किया जाएगा.

बेहतर शिक्षा के लिए सुक्षाव दें शिक्षक-हेमंत सोरेन


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालयों के अनुरूप तैयार करना सरकार की प्राथमिकता है. राज्य में बड़ी संख्या में शिक्षकों का समूह है. शिक्षकों की तरफ से बेहतर शिक्षा के लिए कोई सुझाव है तो वह सरकार को दें. आपके सुझाव पर निश्चित रूप से विचार किया जाएगा. इस अवसर पर मंत्री संजय प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मनोज रंजन सहित बड़ी संख्या में नवनियुक्त सहायक आचार्य एवं उनके परिजन उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: धनबाद के वासेपुर में NIA की रेड, शाहबाज अंसारी के घर से मिले हैं भारी मात्रा में कैश, मशीन से हो रही नोटों की गिनती

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel