Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. लाभुकों को एक साथ दो माह अप्रैल और मई की राशि 5000 रुपए मिलेंगे. खास बात है बहुत जल्द लाभुकों के अकाउंट में 2 माह की राशि 5000 रुपए भेजे जायेंगे. विभाग द्वारा इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी है. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिला कोषांगों को योजना की राशि आवंटित कर दी है. विभाग ने कुल 9,609 करोड़ की राशि जारी की है. 1-2 दिनों के भीतर राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किये जाने की संभावना है.
गिरिडीह में सबसे अधिक और खूंटी में सबसे कम है लाभुकों की संख्या
राज्यभर में मंईयां सम्मान योजना की सबसे अधिक लाभुक गिरिडीह में है. दूसरे नंबर पर राजधानी रांची, तीसरे नंबर पर धनबाद, चौथे नंबर पर बोकारो और पांचवें नंबर पर पलामू जिला है. गिरिडीह जिले के लिए सबसे अधिक 907 करोड़ 50 लाख रुपए की राशी आवंटित की गयी है. रांची के लिए 823 करोड़ 50 लाख, धनबाद के लिए 670 करोड़ 50 लाख, बोकारो के लिए 639 करोड़ और पलामू के लिए 559 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि आवंटित की गयी है. इसके अलावा सबसे कम राशि खूंटी जिले के लिए सबसे कम 165 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. इसी प्रकार अन्य सभी जिलों के लिए राशि का आवंटन किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बड़ी संख्या में अपात्र लाभुक योजना से वंचित
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की स्क्रूटनी के बाद बड़ी संख्या में अपात्र लाभुकों को योजना से वंचित किया गया है. ऐसे में पहले से योजना का लाभ उठा रही कई लाभुकों के खाते में इस बार योजना की राशि नहीं पहुंचेगी. मालूम हो सभी लाभुकों को आधार सीडिंग कराने का सख्त निर्देश दिया गया था. जिन महिलाओं ने अब तक आधार सीडिंग नहीं करवाया है उनको 5000 रुपए नहीं मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें
रांची के बाजारों में आई लीची की बहार, शाही लीची के भाव जान हो जायेंगे हैरान!
मोरहाबादी के दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग, दुकानें ध्वस्त करने पर भड़कें बाबूलाल मरांडी