23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के बाजारों में आई लीची की बहार, शाही लीची के भाव जान हो जायेंगे हैरान!

Litchi in Ranchi : फिलहाल लीची रांची के आसपास के क्षेत्रों और पड़ोसी राज्य बंगाल से ही बाजारों में पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी लीची में पूरी तरह मिठास नहीं आयी है. साथ ही अभी के लीची में गुदा भी कम है. बाजारों में लीची के भाव की बात करें, तो खुदरा में फिलहाल लीची 80 से 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है.

Litchi in Ranchi : राजधानी रांची के बाजारों में लीची ने दस्तक दे दी है. फिलहाल लीची रांची के आसपास के क्षेत्रों और पड़ोसी राज्य बंगाल से ही बाजारों में पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी लीची में पूरी तरह मिठास नहीं आयी है. साथ ही अभी के लीची में गुदा भी कम है. इस कारण यह लीची ग्राहकों को बहुत अधिक नहीं लुभा पा रही है. बाजारों में लीची के भाव की बात करें, तो खुदरा में फिलहाल लीची 80 से 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है.

5 -6 दिनों में कीमत में आयेगी गिरावट

रांची के बाजारों में जहां खुदरा में लीची 80 से 100 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है, वहीं थोक बाजारों में बंगाल से आ रही लीची 800 से 1200 रुपए प्रति कार्टून की दर से बिक रहा है. व्यापारियों का कहना है कि अगले 5 -6 दिनों में लीची की आवक ने तेजी आयेगी, जिसके बाद लीची की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची के बाजारों में शाही लीची

बिहार का खास शाही लीची भी रांची में दस्तक दे चुका है. हालांकि अभी इसमें में उतनी मिठास नहीं है. इसी कारण फिलहाल शाही लीची की आवक बाजारों बहुत कम है. शाही लीची के भाव की बात करें तो अभी रांची के बाजारों में यह 150 से 200 रुपए प्रति सैकड़ा बिक रहा है. मालूम हो इस बार बिहार में शाही लीची की फसल काफी अच्छी हुई है. परिणामस्वरूप इस बार शाही लीची बाजारों में खूब नजर आयेगी और इसका भाव भी कम रहने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें

Ranchi Drain Cleaning:रांची नगर निगम एक्शन मोड में, मॉनसून से पहले हर गली-मुहल्ले की होगी सफाई

Ranchi street vendors protest: मोरहाबादी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क जाम, पुलिस से भिड़े दुकानदार

Accident in Ranchi: रांची में नाबालिग ने दो को कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल, हिरासत में आरोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel