21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, कहां-कितनी हुई बारिश

Kal Ka Mausam: विश्वकर्मा पूजा के दिन 17 सितंबर को झारखंड के कई जिलों में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम केंद्र रांची के उप-प्रमुख ने बताया है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन राजधानी रांची में 2 बार या उससे अधिक बार वर्षा होने की संभावना है. राज्य में कई जगहों पर गरज के साथ वर्षा और वज्रपात भी होने की संभावना है.

Kal Ka Mausam: विश्वकर्मा पूजा के दिन झारखंड का मौसम कैसा रहेगा, इसका पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी कर दिया है. यह भी बताया है कि किन-किन जिलों में वर्षा होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने 17 सितंबर के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा है कि हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

Kal Ka Mausam: एक या दो बार रांची में हो सकती है वर्षा

राजधानी रांची में विश्वकर्मा पूजा के दिन दिन में दो बार या उससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है. साथ ही कहा गया है कि अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है. न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बुधवार को रांची का उच्चतम पारा 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

मानसून सक्रिय, सबसे ज्यादा 79.2 मिमी वर्षा गुड़ाबांधा में

मौसम केंद्र रांची के उप-निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में मानसून सक्रिय है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में लगभग सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की गयी. सबसे ज्यादा 79.2 मिलीमीटर वर्षा पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांधा में हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान जगन्नाथपुर में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्वी झारखंड में सक्रिय है अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम वैज्ञानिक ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि राजस्थान से मानसून की वापसी हो गयी है. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून अब बठिंडा, फतेहपुर, पिलानी, अजमेर, दौसा और भुज से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी बिहार में बना अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब पूर्वी झारखंड और उससे सटे इलाकों में समुद्र तल के ऊपर 1.5 से 3.1 किलोमीटर तक फैला है. इसके असर से झारखंड में कई दिनों तक वर्षा होने की संभावना है.

झारखंड में 20 फीसदी अधिक बरसा मानसून

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस मानसून के सीजन में (1 जून से 16 सितंबर 2025 तक) झारखंड में कुल 1113.9 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. मानसून की इस अवधि में 927.9 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षा माना जाता है. अब तक झारखंड में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में 7.1 मिलीमीटर की जगह 14.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है. यह सामान्य से 102 फीसदी अधिक है.

24 घंटे के दौरान कहां-कितनी बारिश हुई, यहां देखें

केंद्र का नामवर्षापात
गुड़ाबांधा79.2 मिलीमीटर
दुमका79.0 मिलीमीटर
महारो69.0 मिलीमीटर
धुड़की55.5 मिलीमीटर
नारायणपुर50.6 मिलीमीटर
करमाटांड़50.4 मिलीमीटर
पंचेत49.8 मिलीमीटर
मसानजोर48.0 मिलीमीटर
हिरणपुर45.8 मिलीमीटर
कालियासोल41.4 मिलीमीटर
बंदगांव40.0 मिलीमीटर
लोहरदगा38.5 मिलीमीटर
बोकारो थर्मल34.8 मिलीमीटर
नाला34.4 मिलीमीटर
पंचेत डीवीसी33.4 मिलीमीटर
हजारीबाग केवीके31.0 मिलीमीटर
भुरकुंडा31.0 मिलीमीटर
मैथन डीवीसी31.0 मिलीमीटर
रामगढ़ डीवीसी28.5 मिलीमीटर
फतेहपुर27.8 मिलीमीटर
Source : India Meteorological Center, Mausam Kendra Ranchi

इसे भी पढ़ें

एक दिन में 102 फीसदी अधिक बरसा मानसून, कैसा रहेगा कल का मौसम

रांची में 3.5 डिग्री सेंटीग्रेड गिरा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

रांची में 92.62 रुपए लीटर बिक रहा डीजल, आपके शहर में क्या है भाव, देखें पूरी लिस्ट

देवघर, चतरा समेत 5 जिलों को पेट्रोल की कीमतों पर राहत, बोकारो, जामताड़ा, पाकुड़ पर महंगाई की मार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel