19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में 3.5 डिग्री सेंटीग्रेड गिरा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Ranchi Weather Today: झारखंड में मानसून लगातार सक्रिय है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सामान्य से 187 फीसदी अधिक बारिश हुई. रांची में दिन में कई बार हुई बारिश की वजह से तापमान में 3.5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 सितंबर को इसमें और 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. जानें कैसा रहने वाला है रांची का मौसम.

Ranchi Weather Today: झारखंड की राजधानी रांची में अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान में भी 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आयी है. रांची का उच्चतम तापमान घटकर 27 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेंटीग्रेड है. अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेंटीग्रेड कम है, तो न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक.

रांची में दिन में 2 बार हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि 16 सितंबर को आसमान में बादल छाये रहेंगे. दो बार या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. उच्चतम तापमान में 1 डिग्री की और गिरावट आने की संभावना है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में किसी परिवर्तन की उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम पूर्वानुमान विभाग ने कहा है कि मंगलवार को रांची का उच्चतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

रांची में अब तक 1398.8 मिलीमीटर बरसा मानसून

रांची में मानसून के सीजन में 1398.8 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षापात 938.6 मिलीमीटर से 49 प्रतिशत अधिक है. झारखंड में अब तक सामान्य से 20 फीसदी अधिक वर्षा हुई है. राज्य में सामान्य वर्षापात 920.8 मिलीमीटर है, जबकि इस साल झारखंड में अब तक 1100.5 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक दिन में 187 फीसदी अधिक बरसा मानसून

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य से 187 फीसदी अधिक बारिश झारखंड में हुई. सामान्य वर्षा 7.5 मिलीमीटर की तुलना में 21.4 मिलीमीटर वर्षा हुई. सितंबर में संभवत: यह पहला दिन था, जब मानसून सामान्य से अधिक बरसा.

Ranchi Weather Today: झारखंड में अभी सक्रिय है मानसून

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि राज्य में अभी मानसून सक्रिय है. लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. मौसम केंद्र के उप-निदेशक ने कहा कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है. विदड्रावल लाइन राजस्थान के श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर और बाड़मेर से गुजर रहा है. अगले 2 दिन में राजस्थान के और कई हिस्सों के साथ-साथ पंजाब और गुजरात से भी मानसून की वापसी हो सकती है.

Ranchi Weather News Today 1
बारिश की वजह से रांची की गलियों में भर गया पानी. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड में कई दिनों तक होती रहेगी बारिश

उन्होंने कहा कि पूर्वी बिहार और उससे सटे इलाकों में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो समुद्र तल के ऊपर 5.8 किलोमीटर में फैल गया है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है और यह समुद्र तल के ऊपर 3.1 किलोमीटर तक फैला है. इसके असर से राजधानी रांची समेत झारखंड में कई दिनों तक बारिश होती रहेगी.

पिछले 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश

जगह का नामवर्षापात
दुमका152.0 मिलीमीटर
चक्रधरपुर134.8 मिलीमीटर
सदर चाईबासा98.4 मिलीमीटर
डाल्टेनगंज89.0 मिलीमीटर
मांडू डीवीसी87.2 मिलीमीटर
राजधनवार85.0 मिलीमीटर
जामा79.2 मिलीमीटर
चैनपुर76.0 मिलीमीटर
मांडर75.2 मिलीमीटर
चाईबासा72.2 मिलीमीटर
कुचाई64.2 मिलीमीटर
कोडरमा डीवीसी60.5 मिलीमीटर
रनिया58.4 मिलीमीटर
गुदड़ी57.6 मिलीमीटर
तिलैया डीवीसी55.5 मिलीमीटर
पतरातू55.0 मिलीमीटर
सोनुवा54.4 मिलीमीटर
मसानजोर51.2 मिलीमीटर
महारो46.0 मिलीमीटर
रामगढ़45.6 मिलीमीटर
Source : India Meteorological Department, MeT Center Ranchi

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 8 जिलों में डीजल की कीमत बढ़ी, 6 जिलों में घटी, आपके जिले में आज क्या है भाव

धनबाद, गिरिडीह समेत 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

झारखंड में 4 दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने की सतर्क रहने की अपील

नगड़ी जमीन आंदोलन के 13 साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित 10 आरोपी बरी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel