21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगड़ी जमीन आंदोलन के 13 साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित 10 आरोपी बरी

Bandhu Tirkey Acquitted: नगड़ी जमीन विवाद मामले में झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत 10 लोगों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. जमीन बचाने के लिए राजभवन का घेराव किया गया था. इसमें से 27 लोगों के खिलाफ कांके थाना में कांड संख्या- 609/2012 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Bandhu Tirkey Acquitted: नगड़ी की जमीन बचाने की मांग पर राजभवन के घेराव के 13 साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक अरूप चटर्जी सहित 10 आरोपियों को अदालत ने 15 सितंबर को पुख्ता साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व सांसद सालखन मुर्मू, पूर्व विधायक विनोद सिंह, समाजसेवी दयामनी बारला, नंद कच्छप, किशोर महतो, राजेंद्र महतो, सज्जाद अंसारी और समनुर मंसूरी को साक्ष्य के अभाव में बरी किया.

अभियोजन ने 6 लोगों की गवाही करवायी

सुनवाई को दैरान अभियोजन ने 6 गवाहों की गवाही करायी. उसमें 5 गवाह ने ही गवाही दी. छठा गवाह मामले के आइओ की गवाही नहीं हो पायी, क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. मामला वर्ष 2012 का है, जिसमें नगड़ी की जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक अरूप चटर्जी समेत कई सामाजिक संगठनों के द्वारा जनआंदोलन किया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जमीन बचाने के लिए हुआ था राजभवन का घेराव

जमीन बचाने के लिए राजभवन का घेराव किया गया था. इसमें से 27 लोगों के खिलाफ कांके थाना में कांड संख्या- 609/2012 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में बंधु तिर्की सहित 10 पर आरोप गठित किया गया था. बता दें कि नगड़ी की जिस जमीन को लेकर वर्ष 2012 में जनांदोलन किया था, उसी जमीन को बचाने के लिए मौजूदा समय में भी आंदोलन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

सदन के बाहर पक्ष-विपक्ष का प्रदर्शन, एक दूसरे पर बरसे

रिम्स-टू के लिए नगड़ी में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ धरना

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel