21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद, गिरिडीह समेत 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Heavy to Very Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने झारखंड के 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि धनबाद, गिरिडीह, देवघर, दुमका और जामताड़ा में बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, राज्य के 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. उन जिलों के लिए येलो अलर्ट आईएमडी की ओर से जारी किया गया है.

Heavy to Very Heavy Rain Alert: झारखंड के 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी, तो 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी सोमवार को दी है. कहा है कि 15 सितंबर को 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसमें गिरिडीह, धनबाद, देवघर, दुमका और जामताड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम केंद्र से 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

आईएमडी के मौसम केंद्र रांची के उप-निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड के उत्तर-पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

30-40 किमी की रफ्तार से चलेगी आंधी, वज्रपात भी संभव

उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गर्जन के साथ वर्षा-वज्रपात होने की भी संभावना है.

Heavy To Very Heavy Rain Alert Jharkhand Imd Update
बड़ा तालाब के पास जमा पानी के बीच से गुजरते वाहन. फोटो : प्रभात खबर

Heavy to Very Heavy Rain Alert: इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है, उनमें धनबाद, जामताड़ा, दुमका, देवघर और गिरिडीह जिले शामिल हैं. वहीं, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में आयेगी गिरावट

उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद अगले 3 दिन तक इसमें कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को झारखंड में लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

24 घंटे में सबसे ज्यादा 152 मिमी वर्षा दुमका में

मौसम केंद्र रांची के उप-निदेशक अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से बातचीत में कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सक्रिय रहा. लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा भी हुई. सबसे ज्यादा वर्षा दुमका जिले में हुई. यहां एक दिन में 152 मिलीमीटर वर्षा हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान पाकुड़ में 35 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 21.3 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.

Image 184
झारखंड में 24 घंटे के दौरान कहां-कितनी वर्षा हुई.

झारखंड में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का हाल

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. कुछ जगहों पर उच्चतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री सेंटीग्रेड से 5 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक देखा गया. इसी तरह कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया.

राजस्थान से शुरू हो गयी है मानसून की वापसी

मौसम केंद्र के उप-निदेशक ने कहा कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है. विदड्रावल लाइन श्री गंगानगर, नागौर, जोधपुर और बाड़मेर से गुज रहा है. अगले 2 दिन में राजस्थान के और कई हिस्सों के साथ-साथ पंजाब और गुजरात से भी मानसून की वापसी होगी, ऐसे संकेत दिख रहे हैं.

बंगाल की खाड़ी में 3.1 किमी तक फैला साइक्लोनिक सर्कुलेशन

उन्होंने बताया कि पूर्वी बिहार और उससे सटे इलाकों में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो समुद्र तल के ऊपर 5.8 किलोमीटर में फैल गया है. दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है और यह समुद्र तल के ऊपर 3.1 किलोमीटर तक फैल गया है. इसके असर से झारखंड में अभी कई दिनों तक बारिश होती रहेगी.

24 घंटे में सामान्य से 187 फीसदी अधिक बरसा मानसून

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य से 187 फीसदी अधिक बारिश झारखंड में हुई है. 7.5 मिलीमीटर सामान्य वर्षा की तुलना में 21.4 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो 187 फीसदी अधिक है. सितंबर के महीने में संभवत: यह पहला मौका है, जिस दिन मानसून सामान्य से अधिक बरसा है. पूरे झारखंड में वर्षा की बात करें, तो अब तक 1100.5 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा 920.8 मिलीमीटर से 20 फीसदी अधिक है.

24 घंटे के दौरान कहां-कहां हुई वर्षा

जगह का नामवर्षापात
दुमका152.0 मिलीमीटर
चक्रधरपुर134.8 मिलीमीटर
सदर चाईबासा98.4 मिलीमीटर
डाल्टेनगंज89.0 मिलीमीटर
मांडू डीवीसी87.2 मिलीमीटर
राजधनवार85.0 मिलीमीटर
जामा79.2 मिलीमीटर
चैनपुर76.0 मिलीमीटर
मांडर75.2 मिलीमीटर
चाईबासा72.2 मिलीमीटर
कुचाई64.2 मिलीमीटर
कोडरमा डीवीसी60.5 मिलीमीटर
रनिया58.4 मिलीमीटर
गुदड़ी57.6 मिलीमीटर
तिलैया डीवीसी55.5 मिलीमीटर
पतरातू55.0 मिलीमीटर
सोनुवा54.4 मिलीमीटर
मसानजोर51.2 मिलीमीटर
महारो46.0 मिलीमीटर
रामगढ़45.6 मिलीमीटर
स्रोत : मौसम केंद्र रांची, आईएमडी

इसे भी पढ़ें

पश्चिमी राजस्थान से दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की वापसी शुरू, रांची में हुई 30.2 मिलीमीटर वर्षा

दुर्गोत्सव के आगमन का संदेश दे रहे सरायकेला-खरसावां में लहराते कास के फूल

रांची, जमशेदपुर, पलामू में 15 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम, वर्षा होगी या नहीं, क्या है वेदर अपडेट

. झारखंड पर अगले 3 दिन भारी, जमकर बरसेगा मानसून, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel