Jharkhand Weather: झारखंड के मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. राजधानी रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कल सोमवार रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत मिलने की संभावना काफी कम है. कल 24 सितंबर से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. 24 और 25 सितंबर को राज्य के दक्षिणी हिस्से में जोरदार बारिश की संभावना है.
24 घंटे के भीतर बिगड़ सकता है मौसम
उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से 24 घंटे के भीतर इसके और सक्रिय होने तथा इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के संकेत मिले हैं. इस स्थिति में 23 सितंबर को कोल्हान में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. वहीं 24 सितंबर को रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला में भारी बारिश हो सकती है. इन सभी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के अन्य इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पूरे राज्य में वज्रपात के साथ बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 25 सितंबर को पूरे राज्य में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चल सकती है. 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में फिर से निम्न दबाववाला क्षेत्र बनने के आसार है. इसकी दिशा दक्षिण ओडिशा से उत्तर आंध्रप्रदेश की ओर है. 26 सितंबर से झारखंड पर भी इसका असर दिख सकता है.
इसे भी पढ़ें
कक्षा 2 से 11वीं तक पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कहानी, तैयार हुआ सिलेबस
बिनोद बिहारी महतो : झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह, ‘पढ़ो और लड़ो’ के प्रणेता
जतरा टाना भगत की 137वीं जयंती: अहिंसा के अग्रदूत, आदिवासी क्रांति के प्रणेता थे जतरा

