13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कक्षा 2 से 11वीं तक पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कहानी, तैयार हुआ सिलेबस

Shibu Soren: झारखंड के स्कूली पाठ्यक्रम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी शामिल की गयी है. कक्षा 2 से 11 तक की किताबों में गुरुजी से जुड़े अध्याय मिलेंगे. अगले साल 2026 से बच्चे स्कूलों में दिशोम गुरु की जीवन गाथा पढ़ेंगे.

Shibu Soren | रांची, सुनील कुमार झा: झारखंड के बच्चे अब स्कूलों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की गाथा पढ़ेंगे. राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में दिशोम गुरु की जीवनी शामिल की गयी है. आगामी वर्ष 2026 से स्कूलों में मिलने वाली किताबों में शिबू सोरेन का चैप्टर भी शामिल होगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है. इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयार ड्राफ्ट को भी सरकार ने स्वीकृति दे दी है. संबंधित शैक्षणिक सामग्री का कंटेट तैयार कर लिया गया है.

कक्षा 2 से 11वीं तक की किताबों में गुरुजी का अध्याय

कक्षा 2 से 11वीं तक में अलग-अलग सात कक्षाओं की किताबों में गुरुजी की जीवनी से जुड़े 10 अध्याय किताब में जोड़े जायेंगे. इसमें सबसे अधिक कक्षा 8वीं की किताब में तीन अध्याय जोड़े जायेंगे. वहीं कक्षा 6 की किताब में दो अध्याय होंगे. इसके अलावा कक्षा दो, चार, सात, 9वीं व 11वीं में एक-एक अध्याय की पढ़ाई होगी. सरकार से सहमति मिलने के बाद अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की है. इससे जुड़ी किताब छापने को लेकर अगले माह टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सात सदस्यीय कमेटी ने तैयार किया पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रम फाइनल करने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सात सदस्यीय कमेटी बनायी थी. सरकार के निर्णय के अनुसार कक्षा दो, चार, छह, सात, आठ, नौवीं और 11वीं में दिशोम गुरु की जीवनी अलग-अलग विषयों में पढ़ाई जायेगी. इनमें मुख्य रूप से हिंदी, पर्यावरण विज्ञान, सामाजिक अध्ययन व राजनीति विज्ञान शामिल हैं.

विषय कक्षा विषय
हिंदी 2बहादुर शिवलाल (चित्रकथा)
पर्यावरण विज्ञान 4शिबू सोरेन: पार्यावरण संरक्षण
सामाजिक अध्ययन 6गुरुजी का नशामुक्ति अभियान
सामाजिक अध्ययन 6दिशोम गुरुः आजीविका
हिंदी7गुरुजी का अकिल अखड़ा (पटकथा)
हिंदी8दिशोम गुरु शिबू सोरेन (सक्षिप्त जीवनी)
सामाजिक अध्ययन8दिशोम गुरु और अबुआ राज
सामाजिक अध्ययन8गुरुजी की अदालत-चेताव बैसी/विचार बैसी
हिंदी9शिबू सोरेन: आदिवासी चेतना का प्रहरी (निबंध)
राजनीति विज्ञान 10गुरुजी का उन्नीस सूत्री कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें

बिनोद बिहारी महतो : झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह, ‘पढ़ो और लड़ो’ के प्रणेता

जतरा टाना भगत की 137वीं जयंती: अहिंसा के अग्रदूत, आदिवासी क्रांति के प्रणेता थे जतरा

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel