23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्म हवाओं के बीच रांची में आज शाम बारिश की संभावना, कई जिलों में लू का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather : राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कहीं गर्म हवाएं चलेगी, तो कहीं धूल भरी आंधी और कहीं बारिश. मौसम विभाग के अनुसार रांची में आज आसमान में बादल छायें रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

Jharkhand Weather : झारखंड का मौसम अब आपके पसीने छुटाने वाला है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कहीं गर्म हवाएं चलेगी, तो कहीं धूल भरी आंधी और कहीं बारिश. कई जिलों का तापमान भी चढ़ेगा, जिससे काफी अधिक गर्मी पड़ेगी. पूर्वानुमान के अनुसार आज 12 मई से 14 मई तक राज्य के पूर्वी हिस्सों में लू चलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

आज राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. कई जगहों अपर वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 15 मई को पलामू को छोड़कर शेष हिस्सों में गर्जन और तेज हवाएं चलेगी. इसके बाद 16 और 17 माय को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची में आज हो सकती है बारिश

राजधानी रांची की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार यहां आज आसमान में बादल छायें रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके बाद कल से 14 मई तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसी के आसपास होने की संभावना है. वहीं 15 मई से फिर बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें

रांची में नाबालिग युवती के साथ घिनौनी हरकत, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

झारखंड में 8000 पदों पर बंपर बहाली, होम गार्ड से लेकर असिस्टेंट जेलर तक होगी स्थायी नियुक्ति

झारखंड की मिट्टी में आज भी जिंदा है भगवान बुद्ध की गूंज, जुड़ा है खास नाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel