21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची का अधिकतम तापमान घटा, न्यूनतम पारा चढ़ा, जानें, आज कैसा है झारखंड का मौसम

Jharkhand Ka Mausam Today: झारखंड में कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी रांची के अधिकतम पारा में गिरावट आयी है, तो न्यूनतम पारा चढ़ गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पलामू समेत कई जिलों में ठंड बढ़ी हुई है. बेतला में कोहरे की वजह से लोग कंपकंपा रहे हैं. आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, यहां जान लें.

Jharkhand Ka Mausam Today: झारखंड के कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान बदलाव देखा गया है. कहीं ठंड बढ़ी है, तो कहीं ठंड घटी है. राहत की बात यह है कि राज्य में कहीं शीतलहर नहीं चली. मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उसमें कहा गया है कि पलामू जिले के डालटनगंज में दृश्यता घटकर 300 मीटर रह गयी है. रांची और जमशेदपुर में यह क्रमश: 700 और 800 मीटर है.

बेतला में कोहरे ने बढ़ायी मुश्किलें

बेतला में लोग ठंड से कांप रहे हैं. सोमवार सुबह 9:00 तक कोहरा छाया रहा. इस कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई. लोग घरों में दुबके रहे. ठंड के कारण किसान, मजदूर, छोटे व्यवसायी ठिठुरते हुए काम करते दिखे. शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. ठंड की वजह से सुबह-सुबह स्कूल, कोचिंग जाने के दौरान बच्चों को सर्दी झेलनी पड़ रही है.

सभी जिलों में सुबह छाया रहा कोहरा

मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड के लगभग सभी जिलों में सुबह में कोहरा या धुंध देखा जा रहा है. दिन में आसमान साफ रहता है. आज भी सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जायेगा. झारखंड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेंटीग्रेड गुमला में रिकॉर्ड किया गया. पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में उच्चतम तापमान सबसे अधिक 27.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची के उच्चतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट

राजधानी रांची का मौसम भी सर्द रहा. यहां का उच्चतम तापमान 0.6 डिग्री घटकर 24.4 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 10.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. उच्चतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेंटीग्रेड कम रहा, तो न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड कम रहा. जमशेदपुर का उच्चतम पारा 26.6 डिग्री और न्यूनतम पारा 12.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम, तो न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा.

Jharkhand Ka Mausam Today: 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड चढ़ गया डालटनगंज का तापमान

डालटनगंज में अधिकतम पारा 0.4 डिग्री सेंटीग्रेड गिरकर 25.2 डिग्री रह गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम पारा 0.6 डिग्री बढ़कर 8.7 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. बोकारो में अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 25.1 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़कर 10.5 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम है.

झारखंड में चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाएं

मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का मौसम शुष्क रहा. अभी भी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रहीं हैं, जिसकी वजह से लोगों को ठंड लग रही है. हालांकि, इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. मौसम केंद्र रांची ने बताया है कि अगले 5 दिन तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

रांची में सुबह छाया रहेगा कोहरा या धुंध

राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो मंगलवार को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जायेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि रांची में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो सकती है, तो न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आ सकती है. रांची में अधिकतम पारा 24 डिग्री और न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें

कोहरे में लिपटी पलामू, जानें कैसा रहा झारखंड का मौसम

झारखंड में सबसे ठंड कांके, पलामू, कोल्हान और संताल में भी बढ़ी सर्दी

Jharkhand Weather: झारखंड के 9 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा

उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने बढ़ायी ठंड, कांके का तापमान 3.2 डिग्री, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

झारखंड के कई जिलों में शीतलहर, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री हुआ, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, चिरिया और चौपारण में मृत मिले 2 लोग, ठंड से मौत की आशंका

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel