13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, चिरिया और चौपारण में मृत मिले 2 लोग, ठंड से मौत की आशंका

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अभी तापमान में और गिरावट आने की संभावना जतायी गयी है, जिससे सर्दी और बढ़ेगी. इस बीच, 2 लोगों की ठंड से मौत की आशंका जतायी जा रही है. चिरिया में एक अधेड़ की मौत हो गयी, तो हजारीबाग के चौपारण में एक विक्षिप्त महिला की मौत हो गयी. बीडीओ को ठंड से मौत की सूचना दी गयी है.

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त होगया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चिरिया और हजारीबाग के चौपारण में एक-एक व्यक्ति मंगलवार को मृत मिले. दोनों की ठंड लगने से मौत की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. राज्य में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से नीचे चला गया है. गुमला जिले में न्यूनतम तापमान सबसे कम 5.3 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.

चिरिया के सौदा गांव में सोमा चेरवा की मौत

पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड की चिरिया पंचायत के सौदा गांव में वन भूमि पर झोपड़ी बनाकर रह रहे अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक सोमा चेरवा (42) सौदा गांव निवासी था. रोज की तरह लकड़ी बेचकर सोमवार को घर लौटा था. सोमा अपने 5 बच्चों के साथ दूरदूरी पुल के नजदीक वन भूमि पर झोपड़ी बनाकर रहता था.

ग्रामीणों ने बीडीओ को दी ठंड से मौत की सूचना

मंगलवार सुबह उसके बच्चों ने देखा कि वह दुबककर बैठा है. हिलाने-डुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बच्चों ने अपनी नानी और पड़ोसियों को बुलाया, तो पता चला कि सोमा अब इस दुनिया में नहीं रहा. लोगों का कहना है कि सोमा का शरीर जस तरह से अकड़ गया था, उससे लगता है कि ठंड से उसकी मौत हुई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी को ठंड से मौत होने की सूचना दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Ka Mausam: चौपारण में मृत मिली विक्षिप्त महिला

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के सिंघरांवा मोड़ स्थित मधेशिया होटल के समीप मंगलवार की शाम एक वृद्धा मृत अवस्था में मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्धा विक्षिप्त थी. वह कई वर्षों से इसी क्षेत्र में रह रही थी. बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. वृद्धा के खुले आसमान के नीचे रहने के कारण ठंड से उसकी मौत होने की आशंका जतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ का दिखेगा असर, 3 दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पहाड़ पर बर्फ, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी में ट्रफ का दिखेगा असर, झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

झारखंड को झेलना होगा सर्दी का सितम, 10 डिग्री की गिरावट के बाद इतना बढ़ा पारा, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

झारखंड को झेलनी होगी कोहरे और धुंध की मार, आज ही जान लें अगले 5 दिन कैसा रहेगा रांची का मौसम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel