Jharkhand Budget 2025: रांची-झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने एक लाख 45 हजार 400 करोड़ का वार्षिक बजट पेश किया है. इसमें नयी योजनाओं की घोषणा की गयी है. इसमें रांची के अलावा पीपीई मोड पर खूंटी, गिरिडीह, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर और जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है. इन सात जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके.
अभी 630 सीटों के साथ छह सरकारी मेडिकल कॉलेज
रांची जिले में नये मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसका मकसद प्राथमिक, माध्यमिक एवं तृतीयक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है. झारखंड में 630 सीटों के साथ छह सरकारी मेडिकल कॉलेज और 100 सीटों के साथ एक निजी मेडिकल कॉलेज और 150 सीटों के साथ एक डीम्ड यूनिवर्सिटी पहले से मौजूद है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Voter ID Number: अब मिले एक जैसे दो वोटर आईडी कार्ड नंबर, विवाद शुरू
झारखंड में मेडिकल की पढ़ाई को लेकर बढ़ेंगी सुविधाएं
झारखंड में मेडिकल की पढ़ाई के प्रति राज्य के स्टूडेंट्स की रुचि और सीटों की संख्या में इजाफा हुआ है. बीते कुछ सालों में यहां मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है. पहले एमबीबीएस कॉलेजों की संख्या महज तीन थी. अब इनकी संख्या आठ हो गयी है. सीटें बढ़कर 1058 हो गयी हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं
सरकारी मेडिकल कॉलेज में कहां-कितनी सीटें
- राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रिम्स : 172
- एमजीएम, जमशेदपुर : 100
- शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद : 50
- नीलांबर पीतांबर मेडिकल कॉलेज, पलामू : 100
- फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका : 100
- हजारीबाग मेडिकल कॉलेज : 100
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद