प्रतिनिधि, ओरमांझी.
झारखंड अलग राज्य चिह्नित आंदोलनकारी कल्याण समिति झारखंड के तत्वावधान में बुधवार को आनंदी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड आंदोलनकारी कल्याण समिति के अध्यक्ष नागेश्वर महतो ने की. समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने सरकार द्वारा चिह्नित आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कहा कि बहुत पहले ही बिहार से अलग झारखंड राज्य की स्थापना हो जानी चाहिए थी, पर राजनीति का शिकार झारखंड होता रहा. जब अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार बनी तो हमने 12 सांसदों का नेतृत्व कर अटल जी के समक्ष झारखंड को अलग करने की मांग की. साथ ही कहा कि झारखंड अलग राज्य दें, नहीं तो सभी सांसदों का इस्तीफा स्वीकार करें. इसके बाद प्रधानमंत्री अटल जी ने सांसदों की भावना समझा और अलग राज्य की घोषणा कर दी. समिति के अध्यक्ष रमेश साहू ने कहा कि सरकार आंदोलनकारियों के परिवारों को सम्मान दे, रोजगार दे, पेंशन दे, तभी झारखंड राज्य बनने का सपना पूरा होगा. समारोह में वरिष्ठ नेत्री प्रतिभा पांडेय ने राज्य सरकार से चिह्नित आंदोलनकारी बोर्ड का गठन करने की मांग की. इस अवसर पर आंदोलनकारी चिंतामणी महतो, दीपक महतो, नागेश्वर महतो, अंजित कुमार महतो, मोती लाल महतो, दिनेश महतो, रामवृक्ष महतो, राजमोहन महतो, हारुण रसीद, अलीजान अंसारी, रहीम अंसारी, नरेश यादव, देवेंद्र ठाकुर, भुनेश्वर महतो, पंकज बेदिया, शीला देवी, गुना देवी, मिथलेश भंडारी आदि मौजूद थे.झारखंड अलग राज्य चिह्नित आंदोलनकारी कल्याण समिति ने किया सम्मान समारोहB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

