चान्हो.
बाघवार एकेडमी का 20वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हाईकोर्ट की अधिवक्ता किरण सुषमा खोया, बिरसा मुंडा हाई स्कूल बीजुपाड़ा के निदेशक सुभाष कुमार, वाराणसी के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक गोंड, एकेडमी के निदेशक अशोक बाघवार व प्रधानाचार्य अरुण बाघवार ने सयुंक्त रूप से दीप जला कर किया. निदेशक ने स्वागत भाषण में एकेडमी की 20 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि किरण सुषमा खोया ने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की. वहीं सुभाष कुमार व दीपक गोंड ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और सामाजिक मूल्यों के साथ शिक्षा ग्रहण करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. विद्यार्थियों ने महाभारत व अन्य सामाजिक विषयों पर नाट्य का मंचन, विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य, क्रिसमस डांस सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उप-प्रधानाचार्य अजय उरांव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक हरे कृष्णा सिंह ने किया.चान्हो 1, कार्यक्रम में उपस्थित लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

