16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Holiday : झारखंड के स्कूलों में अगले साल 60 दिन छुट्टी

School Holiday : झारखंड के स्कूलों में अगले वर्ष 60 दिन का अवकाश रहेगा. पांच छुट्टी जिला स्तर पर तय होगी. जेसीइआरटी ने एकीकृत अवकाश का कैलेंडर जारी किया. प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूलों तक के लिए यह प्रभावी होगा.

School Holiday : झारखंड के सभी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों में वर्ष 2026 के लिए एकीकृत अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है. अवकाश कैलेंडर प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय तक प्रभावी होगा. वर्ष 2026 में स्कूलों में कुल 60 दिनों का अवकाश होगा. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) द्वारा जारी पत्र के अनुसार, इनमें पांच अवकाश की तिथि का निर्धारण स्थानीय पर्व-त्योहार व आवश्यकता को देखते हुए संबंधित जिला द्वारा किया जायेगा. जिला द्वारा तय अवकाश की जानकारी अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व जेसीइआरटी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

जेसीइआरटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन छुट्टी की तिथि में संशोधन किया जा सकता है. राज्य के उर्दू विद्यालयों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को होगा. राष्ट्रीय पर्व का आयोजन विद्यालयों में किया जाना आवश्यक होगा. राष्ट्रीय पर्व को छोड़कर किसी भी अवसर पर रैली/प्रभात फेरी में बच्चे शामिल नहीं होंगे. विभागीय आदेश से अगर कोई विशिष्ट दिवस/समारोह आयोजित किया जाता है, तो इसे विद्यालय शिक्षण समय अपराह्न तीन बजे के बाद करने को कहा गया है.

गर्मी की छुट्टी 22 मई से 10 जून तक

राज्य के स्कूलों में अगले वर्ष गर्मी की छुट्टी 22 मई से 10 जून तक होगा. वहीं, शीतकालीन अवकाश 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा. अगले माह स्कूलों में 10 दिन अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें : School Holiday : झारखंड के स्कूलों के समय में होगा बदलाव या कर दी जाएगी छुट्टी

संघ ने की सुधार की मांग

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने जेसीइआरटी द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर में सुधार की मांग की है. उन्होंने कहा है कि 27 मई को बकरीद के अवकाश को गर्मी की छुट्टी में जोड़ दिया गया है. उन्होंने ईद उल फितर,दुर्गा पूजा, छठ पूजा जैसे त्योहार में अवकाश और बढ़ाने की मांग की है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel