16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा में विश्वविद्यालय विधेयक पर भाजपा विधायकों का हंगामा

Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा में गुरुवार को मानसून सत्र के चौथे दिन विश्वविद्यालय विधेयक पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता आसन के पास पहुंच गये. सत्ता पक्ष के विधायक भी आसन के करीब आ गये. दोनों पक्षों से स्पीकर ने अपील की कि वे अपनी-अपनी सीट पर जायें, लेकिन कोई नहीं माना. अंतत: स्पीकर ने 10 मिनट बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा में बृहस्पतिवार को भी प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित रही. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने राज्य विश्वविद्यालय विधेयक एवं अन्य मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के विरोध के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

कार्यवाही शुरू होते ही प्रदीप यादव ने की ये मांग

पूर्वाह्न करीब 11 बजे मानसून सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने और विधानसभा परिसर में भीमराव आंबेडकर, सिदो-कान्हू एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग की.

नवीन जायसवाल ने शिक्षा के राजनीतिकरण का लगाया आरोप

प्रश्नकाल शुरू होते ही हटिया से भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 पारित करके शिक्षा का राजनीतिकरण कर रही है. जायसवाल ने कहा, ‘यह विधेयक राज्यपाल के अधिकारों को छीनने और छात्रों के चुनाव को रोकने का एक प्रयास है. छात्र सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. यह छात्रों और शिक्षा का मुद्दा है.’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड सरकार ने पास किया है विश्वविद्यालय विधेयक

झारखंड सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य विश्वविद्यालय विधेयक पारित कर दिया. जायसवाल ने सूर्या हंसदा की ‘मुठभेड़’ में हुई मौत का मुद्दा भी उठाया और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की.

सुदिव्य कुमार बोले- छात्रों के अधिकारों का हनन नहीं

राज्य विश्वविद्यालय विधेयक पर जायसवाल के सवाल का जवाब देते हुए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने आरोप लगाया कि विपक्ष विश्वविद्यालयों में छात्र चुनाव को लेकर भ्रम फैला रहा है. उन्होंने कहा, ‘विधेयक में छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं किया गया है.’

सत्ता और विपक्ष के सदस्य आसन के सामने आ गये

इसके बाद भाजपा विधायक आसन के समीप आ गये, जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्य भी आसन के निकट आ गये. विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर वापस जाने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया.

स्पीकर ने कहा- प्रश्नकाल का महत्व कम हो जायेगा

स्पीकर महतो ने कहा, ‘अगर सदस्य इसी तरह प्रश्नकाल में बाधा डालते रहे, तो वे अगली बार प्रश्न नहीं पूछें. इससे प्रश्नकाल का महत्व कम हो जायेगा और इसकी जिम्मेदारी सदस्यों पर आ जायेगी. मुझे लगता है कि भविष्य में लोग सदन के महत्व और प्रश्नकाल में व्यवधान को लेकर अपनी राय बनायेंगे. इसलिए, मैं सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे प्रश्नकाल चलने दें.’

Jharkhand Assembly: 10 मिनट बाद कार्यवाही स्थगित

दोनों पक्षों में से किसी ने स्पीकर की बात पर ध्यान नहीं दिया. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य सदन में हंगामा करते रहे, जिसके कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट चलने के बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.

इसे भी पढ़ें

चाची का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, चाचा ने कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार

भाभी की गाली और ताने से परेशान विलियम ने किया ऐसा काम, पहुंच गया जेल

दुर्ग में 2 सिस्टर की गिरफ्तारी के विरोध में ऑल चर्चेज कमेटी ने खूंटी में निकाला मौन जुलूस

सूर्या हांदसा के गांव पहुंचे BJP के 7 नेता, अर्जुन मुंडा बोले- फिर से हो पोस्टमार्टम, CBI करे जांच

Viral Video: वीडियो देख थम जायेंगी सांसें, पेड़ पर लटके युवक पर झपटे 2-2 बाघ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel