Table of Contents
Jharkhand Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने के लिए 2 दिवसीय एआरओ रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी गई. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ झारखंड) के रवि कुमार के मार्गदर्शन में झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र के वैसे पदाधिकारी, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए पिछले महीने ट्रेनिंग ली थी, उनमें से कुछ लोगों को फिर से ट्रेनिंग दी जा रही है.
निर्वाचन सदन रांची में एआरओ के लिए 2 दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग
निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया है कि प्रशिक्षण के क्रम में आयोजित परीक्षा में जिन पदाधिकारियों को कम अंक प्राप्त हुए थे, वैसे पदाधिकारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन 2 दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग का निर्वाचन सदन में आयोजन किया है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र के भी निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को आयोग के प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षित किया.
एक-एक विषय पर बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों ने निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को निर्वाचन के दौरान उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के विषय की ऑनलाइन जानकारी दी. एक-एक विषय पर बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही शांतिपूर्ण एवं त्रुटिरहित चुनाव कराने में आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के बारे में भी सभी को जानकारी दी गई.
ऑनलाइन ट्रेनिंग में इन पदाधिकारियों ने की मदद
इस 2 दिवसीय ट्रेनिंग सेशन में पिछली बार कम अंक प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारी शामिल हुए. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पदाधिकारियों के प्रशिक्षण में सहायता के लिए सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार, सिस्टम एनालिस्ट एसएन जमील सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
Also Read
JLKM सुप्रीमो जयराम महतो इस विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव, पत्रकारों से बातचीत में कर दी बड़ी घोषणा
Kanke Vidhan Sabha: कांके विधानसभा को कहा जाता है बीजेपी का गढ़, कभी नहीं हारी चुनाव

