36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JBVNL: झारखंड के कई शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगेगा ऊर्जा मेला, जानें कहां-कहां किया गया है आयोजन

JBVNL की ओर से झारखंड के कई जिलों में ऊर्जा मेला लगाया जा रहा है. यह मेला आपूर्ति सर्किल रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिले में लगाया जायेगा. शिविर में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्याएं सुनी

झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) की ओर से रविवार को विशेष ऊर्जा मेला (Energy fair) (सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक) लगाया जा रहा है. यह मेला आपूर्ति सर्किल रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिले में लगाया जायेगा. इसमें 10 आपूर्ति प्रमंडल के तहत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाया जायेगा. शिविर में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्याएं सुनी जायेंगी और उसका समाधान किया जायेगा. रांची विद्युत आपूर्ति सर्किल में उपभोक्ताओं की संख्या 677186 है.

इन शिकायतों को लेकर उपभोक्ता दे सकते हैं आवेदन

100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ लेने के लिए मीटर लगाने, कृषि कार्यों के लिए नया कनेक्शन लेने, बिजली बिल में सुधार, नया कनेक्शन लेने, भार बढ़ाने, खराब मीटर बदलने, बिल प्राप्त नहीं होने, लो वोल्टेज, आधारभूत संरचना, पोल, तार, कंडक्टर, डीटीआर सहित अन्य समस्याओं को लेकर उपभोक्ता शिविर में आवेदन दे सकते हैं.

कहां-कहां लगेगा मेला

  • डोरंडा डिविजन : निवारनपुर, डोरंडा, जेपी मार्केट, एचइसी धुर्वा, चांदनी चौक और तुपुदाना.

  • कोकर डिविजन : नामकुम ब्लॉक ऑफिस परिसर, ऊर्जा विभाग कार्यालय, बरियातू थाना के पास सुशीला एनक्लेव, लोआडीह.

  • न्यू कैपिटल डिविजन : एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड मंडाटांड़ मैदान, ठाकुर गांव.

  • रांची सेंट्रल डिविजन : मारवाड़ी ब्वॉयज कॉलेज, विद्युत शक्ति केंद्र हरमू, विद्युत शक्ति उपकेंद्र पुंदाग.

  • रांची पूर्वी डिविजन : इरबा, महिलांग, टाटीसिलवे, सरजामडीह व बुंडू.

  • रांची पश्चिमी डिविजन : मनातू पंचायत भवन, रातू रोड बिजुलिया चौक, रातू चट्टी, टांगर जतरा मैदान, बिजुपाड़ा और चान्हो.

  • खूंटी डिविजन : कदमा, तोरपा ब्लॉक.

Also Read: झारखंड को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, इंटरनेशनल स्तर के बनेंगे 6 फाेरलेन कॉरिडोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें