29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, इंटरनेशनल स्तर के बनेंगे 6 फाेरलेन कॉरिडोर

झारखंड में बहुत जल्द फोरलेन वाले छह रोड कॉरिडोर बनेगा. यह सभी कॉरिडोर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हाइवे होंगे. राज्य के औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्रों के विकास को लक्ष्य बना कर इन कॉरिडोर की योजना तैयार की गयी है. अब इसका डीपीआर तैयार कराया जायेगा.

रांची, मनोज लाल : पथ निर्माण विभाग झारखंड में फोरलेन वाले छह रोड कॉरिडोर (Fourlane corridor in Jharkhand) बनायेगा. सभी कॉरिडोर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हाइवे होंगे. इन कॉरिडोर के बनने से राज्य के अंदर यात्रा करनेवालों को कम समय और कम दूरी तय करनी होगी. छह कॉरिडोर में 393 किमी का इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर, 121 किमी का इस्टर्न कॉरिडोर, 275 किमी का नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर, 140 किमी का सेंट्रल कॉरिडोर, 270 किमी का टूरिस्ट कॉरिडोर और 170 किमी का होली टूरिस्ट कॉरिडोर शामिल है. राज्य के औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्रों के विकास को लक्ष्य बना कर इन कॉरिडोर की योजना तैयार की गयी है. अब इसका डीपीआर तैयार कराया जायेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने अनुभवी और तकनीकी रूप से दक्ष कंसल्टेंट को आमंत्रित किया है. इसके लिए टेंडर जारी किया गया है. इन कंसल्टेंट को फिजिबिलिटी स्टडी और डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी जायेगी. डीपीआर बनाने के लिए 90 दिनों की अवधि तय की गयी है. डीपीआर बनने के बाद योजनाओं की स्वीकृति करा कर निर्माण की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.

  • इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर : 393 किलोमीटर मुड़ीसेमर से चतरा-बरही-बेंगाबादमधुपुर-सारठ-पालाजोरी होते हुए दुमका तक.

  • इस्टर्न कॉरिडोर : 121 किलोमीटर साहिबगंज से जामताड़ा-निरसा- सिंदरी-चंदनक्यारी होते हुए चांडिल तक.

  • नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर : 275 किलोमीटर झुमरीतिलैया से एनएच-2 पर (अंतकीडीह)-विष्णुगढ़-पेटरवारकसमार-बरलंगा- सिल्ली-रड़गांवसरायकेला-चाईबासा-जैतगढ़ होते हुए ओड़िशा की सीमा तक.

  • सेंट्रल कॉरिडोर : 140 किलोमीटर रांची से बुढ़मू-टंडवा-चतरा-हंटरगंज होते हुए डोभी बिहार की सीमा तक.

  • टूरिस्ट कॉरिडोर : 270 किलोमीटर मिलन चौक (सिल्ली रंगामाटी रोड) से सारजमडीह-तमाड़-खूंटी-गोविंदपुरसिसई-घाघरा-नेतरहाट-गारू- सरयू-लातेहार-हेरहंज-बालूमाथमैक्लुस्कीगंज होते हुए चामा मोड़ तक.

  • होली टूरिस्ट कॉरिडोर : 170 किलोमीटर रांची से ओरमांझी-गोला-रजरप्पा- डुमरी और गिरिडीह होते हुए देवघर तक. यह लुगुबुरू, पारसनाथ और बाबाधाम को आपस में जोड़ेगा.

Also Read: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केंद्र सरकार पर जमकर बरसे, कहा- देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं

पथ निर्माण विभाग मुख्यमंत्री के विजन पर काम कर रहा है. रोड कॉरिडोर योजना के तहत कई सड़कें टू लेन की हैं, उन्हें फोरलेन में तब्दील किया जायेगा. कई जगहों पर नयी सड़कें बनायी जायेंगी. इसके बन जाने से राज्य के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में 100 से 150 किमीदूरी कम होगी.

– सुनील कुमार,सचिव, पथ निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें