21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली से पहले हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस को दिये ये निर्देश

Hemant Soren High Level Meeting: झारखंड में होली, सरहुल, ईद और रामनवमी के पर्व से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाई लेवल मीटिंग की है. इसमें पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं.

Hemant Soren High Level Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार (12 मार्च 2025) को झारखंड मंत्रालय में कानून-व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग की. खासकर पर्व-त्योहारों को देखते हुए राज्य में विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस और प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. हेमंत सोरेन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली, सरहुल, ईद, रामनवमी के दौरान राज्य में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें. उत्सव अपराधमुक्त वातावरण में आपसी प्रेम और सौहार्द्र के साथ मनाया जाना चाहिए.

हेमंत सोरेन ने दिया पुलिस को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की आशंका रहती है, उन क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतें.

Hemant Soren High Level Meeting News
सीनियर पुलिस ऑफिसर्स के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समिति के साथ निरंतर बैठक करें और समन्वय स्थापित करें. भीड़-भाड़ वाली जगहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करें. साथ ही शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखें. अगर कोई गड़बड़ी करे, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पर्व-त्योहारों के दौरान पुलिस-प्रशासन को सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखनी चाहिए. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

होली, ईद, रामनवमी, सरहुल से पहले पुलिस को दिये ये निर्देश

  • आगामी पर्व-त्योहारों (होली, ईद, रामनवमी और सरहुल) के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
  • विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी/सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति करें.
  • धार्मिक स्थलों के आस-पास की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगायें और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की व्यवस्था करें.
  • जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें.
  • जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थलों एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति तथा विडियोग्राफी/ड्रोन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
  • जुलूस के साथ दंडाधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति एवं QRTS की व्यवस्था करें.
  • जुलूस मार्गों में लगातार प्रकाश/पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था की जाए.
  • संयुक्त नियंत्रण कक्ष और आपातकालीन योजना सुनिश्चित करें.
  • जिलास्तरीय थाना द्वारा स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठकें करें.
  • जिलों में दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों, दंगा रोधी वाहन, वाटर कैनन की उपलब्धता सुनिश्चित करें. एंटी रायट कंट्रोल ड्रिल की व्यवस्था करें.
  • अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी रोकने के लिए छापेमारी करें.
  • डीजे/अन्य साउंड सिस्टम पर उत्तेजक भड़काऊ गानों के प्रसारण पर रोक के लिए अपेक्षित कार्रवाई करें.
  • सुरक्षा बलों के लिए भोजन/आवासन/पानी आदि की व्यवस्था करें.
  • पर्व-त्योहार के दौरान आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

बैठक में ये लोग भी रहे मौजूद

बैठक में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभियान एवी होमकर, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग असीम विक्रांत मिंज, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय मनोज कौशिक और अन्य वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

12 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

गिरिडीह में रंगदारी वसूली की तैयारी कर रहा था अमन साहू, अब हार्डकोर अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel