19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, बोले- जगरनाथ दा के 1932 का सपना पूरा करेंगे

मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने कहा : जगरनाथ दा के नहीं रहने के कारण परिवार के ऊपर दुखों का जो पहाड़ टूटा है, उससे कहीं ज्यादा हमारी पार्टी और संगठन के लिए तकलीफदेह घटना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 1932 का विषय अभी खत्म नहीं हुआ है. यह जिंदा है और जगरनाथ दा की सोच के अनुरूप इसे आगे बढ़ायेंगे. उनका सपना पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार को दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के श्राद्धकर्म में भाग लेने चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा : जगरनाथ दा के नहीं रहने के कारण परिवार के ऊपर दुखों का जो पहाड़ टूटा है, उससे कहीं ज्यादा हमारी पार्टी और संगठन के लिए तकलीफदेह घटना है. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है, लेकिन यह जरूर है और यह संभव भी है कि उनकी सोच और उनके विचारों को कैसे जिंदा रखा जाये.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्व महतो की पत्नी बेबी देवी व पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया, कहा कि वे उनके साथ हैं. स्व जगरनाथ महतो के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री समेत राज्य के कई मंत्री व विधायक भी जुटे थे. श्राद्धकर्म में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता व हफीजुल हसन के अलावा योगेंद्र महतो, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी पहुंचे थे.

इसके पूर्व सीएम दोपहर 2:45 बजे अलारगो गांव स्थित हेलीपैड पर उतरे. यहां से वे सीधे दिवंगत मंत्री के आवास पहुंचे. मंत्री की पत्नी, पुत्र व परिजनों के साथ आवास में सीएम लगभग एक घंटे तक रुके रहे. आवास पर ही भोजन किया. सीएम शाम 4:00 बजे पुन: हेलिकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel