9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा देश के भविष्य

चारी हुजिर मैदान में सात दिवसीय युवा महोत्सव में बोलीं केंद्रीय मंत्री

प्रतिनिधि, मेसरा.

राष्ट्रीय युवा विकास संघ के तत्वावधान में ओयना के चारी हुजिर मैदान में सात दिवसीय युवा महोत्सव संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं. युवा प्रतिभाशाली हैं. उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के कथनों को साकार करने के लिए युवाओं से आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि राष्ट्र सेवा ही हमारा लक्ष्य है. भारत युवाओं का देश है. ऊर्जावान युवा से देश बदलेंगे. राज्यसभा सांसद प्रो आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी महाराज ने अमेरिका के शिकागो में भारतीयता का गौरव बढ़ाया. एक संन्यासी ने विदेशी महिला को माता कहकर चरित्र निर्माण का बोध कराया. अतिथियों का स्वागत मांदर की थाप पर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर व गीता भेंट किया गया. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद फुटबॉल ट्रॉफी के फाइनल मैच के विजेता पीएमपी परहेपाट फुटबॉल क्लब को तीन लाख रुपये नकद व ट्रॉफी दी गयी. उप विजेता टीम मामा फुटबॉल क्लब रातू को दो लाख रुपये नकद व ट्रॉफी तथा तीसरे विजेता हीरालाल फुटबॉल क्लब व चतुर्थ विजेता दीपक ब्रदर्स को 50 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. महिला फुटबॉल टीम के जेएसएसपीएस खेलगांव ने आरवाइवीएस रांची को टाइब्रेकर में 4-1 गोल से पराजित किया. मौके पर पूर्व विधायक समरीलाल, नरेंद्र कुमार, कमलेश राम, मनोज वाजपेयी, रणधीर चौधरी, सन्नी टोप्पो, सुबोध कुमार, साधो उरांव, सुरेंद्र महतो,म नोज वाजपेयी, सुरेंद्र महतो आदि मौजूद थे.

चारी हुजिर मैदान में सात दिवसीय युवा महोत्सव में बोलीं केंद्रीय मंत्रीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel