मांडर.
प्रखंड के उचरी स्थित बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला में कार्तिक उरांव प्रतियोगिता परीक्षा सह कला सांस्कृतिक केंद्र का उदघाटन पद्मश्री मथु मंसुरी हंसमुख ने किया. उन्होंने जल, जंगल, जमीन के साथ अखरा, घुमकुड़िया को बचाये रखने पर जोर दिया. कहा कि गीत, संगीत व नृत्य सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्क समाज को जागरूक और संगठित करने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने शिक्षा को लेकर बाबा कार्तिक उरांव का उदाहरण दिया. रात्रि पाठशाला के संस्थापक डॉ अरुण उरांव ने कहा कला संस्कृति केंद्र मांडर प्रखंड के गांवों को पूर्वजों से मिली सांस्कृतिक विरासत को शिक्षा के साथ जोड़कर संजोये रखने में मील का पत्थर साबित होगा. प्राथमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय प्रशिक्षिका मनीषा धवन शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला के बच्चों व अभिभावकों का मार्गदर्शन किया. प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. संचालन अखिल भारतीय विकास परिषद के रांची जिला महासचिव कार्तिक लोहरा व धन्यवाद ज्ञापन निबंध उरांव ने किया. मौके पर मुखिया बहादुर उरांव, अनिल उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.मांडर 1, समारोह में बोलते पद्मश्री मधु मंसूरी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

