रांची. पहाड़ी मंदिर के मुख्य शिवालय में सोमवार को हल्दी रस्म अदा की गयी. महिला सदस्यों ने मंगल गीत गाये. बाबा का शृंगार हुआ. आरती की गयी. इस अवसर पर गोपाल, अंकित, तडित राय, राजा, राकेश, विवेक, अनीश, कैलाश राय, अनुराग, कुणाल, अमित, पुरोहित कबीर बाबा व सुबोध आदि उपस्थित थे. महाशिवरात्रि के दिन रात में बाबा का विशेष शृंगार होगा.
108 महिलाओं ने घी के दीये से महाआरती की
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के तत्वावधान में 108 महिलाओं ने सोमवार को घी के दीये से महाआरती की. सबसे पहले महाकाल बाबा को स्नान कराया गया. इसके बाद बाबा का शृंगार कर महाआरती की गयी. इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू, सचिव राजकुमार तलेजा, कार्यकारी अध्यक्ष गगन कुमार, महामंत्री उर्मिला चौधरी, स्वप्ना चटर्जी, शुभाशीष चटर्जी, राजीव वर्मा, दीपक नंदा, राम सिंह, देवाशीष राय, प्रीति सिन्हा, पायल सोनी, हनी चटर्जी, रागिनी जायसवाल, पूनम जायसवाल, स्वीटी गुप्ता, खुशबू गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, मीरा गुप्ता, बादल सिंह, नैना राय, नोमिता, सुप्रिया सिंह, चंदा, पूनम बल्ला, पायल, मधु, अनिता गुप्ता, मनीषा, गीता गुप्ता, मीठी कौर, रेखा पासवान, शोभा चौधरी और इंदु उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है