रांची. तीन नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार की रात लगभग दस बजे की है. घटना रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातू गांव से निचितपुर जानेवाले रास्ते में कारो नदी के पास घटी. घटना के वक्त सभी लड़कियां लोटा पानी (शादी समारोह) कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रही थीं. सभी तोरपा प्रखंड की रहनेवाली है. इस घटना में करीब एक दर्जन आरोपियों ने लड़कियों को अपने चंगुल में लिया था. एक लड़की किसी तरह उनके चंगुल से बच निकली. जबकि पांचवी लड़की गांव में नहीं मिली. इस कारण पुलिस उसका बयान दर्ज नहीं कर सकी.
सभी आरोपी नाबालिग हैं
घटना में शामिल सभी आरोपी भी नाबालिग है. आरोपियों की धमकी के कारण तीनों पीड़िता ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. शुक्रवार को लोटा पानी कार्यक्रम से पांचों लड़कियां एक साथ घर लौट रही थीं. रास्ते में कारो नदी के पास लगभग एक दर्जन से ज्यादा नाबालिग लड़के उनका पीछा करते हुए वहां पहुंचे और लड़कियों को पकड़ लिया. आरोपियों के चंगुल से एक लड़की बच कर वहां से भागी और गांव में घटना की जानकारी दी. इसके बाद सभी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को देख सभी आरोपी भाग गये. रविवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. महिला थाना प्रभारी फूलमनी टोप्पो तथा निशा कुमारी ने पीड़ित लड़कियों से घटना की जानकारी ली तथा उनका बयान दर्ज किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा आरोपी लड़कों को हिरासत में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है