Ramdas Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. कल शनिवार को रामदास सोरेन का अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. उधर नेमरा में कल गुरु जी के संस्कार भोज में भी लाखों की संख्या में लोग पहुंचें. संस्कार भोज में व्यस्त होने के कारण सीएम हेमंत सोरेन रामदास सोरेन को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सकें. उन्होंने रामदास दा के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है.
सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट
सीएम ने अपने पोस्ट में लिखा ” पहले बाबा दिशोम गुरुजी ने सशरीर हमारा साथ छोड़ा और अब रामदास दा भी हमारे साथ नहीं है. यह पल मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक है. झामुमो परिवार के एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्व रामदास दा ने अपना जीवन घाटशिला समेत झारखंड की जनता के लिए समर्पित किया था. स्व रामदास दा भीतर से अत्यंत सौम्य और सरल व्यक्ति थे. शोषित-वंचित समाज के लोगों के हक-अधिकारों के लिए वे हमेशा चिंतित, सजग और प्रयत्नशील रहते थे.”
पहले बाबा दिशोम गुरुजी ने सशरीर हमारा साथ छोड़ा और अब रामदास दा भी हमारे साथ नहीं है। यह पल मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक है। आज हमारे राज्य के नौनिहाल भी उदास होंगे कि उनके शिक्षा मंत्री रामदास चाचा अब इस दुनिया में नहीं रहे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 16, 2025
झामुमो परिवार के एक मजबूत स्तंभ के रूप में स्व रामदास दा… pic.twitter.com/32C29DmJXQ
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
झामुमो के दो वरिष्ठ नेताओं का निधन
महज 12 दिनों के भीतर झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. अभी पार्टी और राज्य के लोग गुरुजी के निधन से ही उभर नहीं पाये थे और इसी बीच रामदास सोरेन के निधन के भी खबर सामने आ गयी. पार्टी के लोग गहरे शोक में हैं. कल राज्यपाल समेत राज्य के सभी मंत्री और नेताओं ने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की.
14 दिनों के संघर्ष के बाद जिंदगी की जंग हार गये मंत्री
मालूम हो रामदास सोरेन 2 अगस्त को अपने जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा आवास में बेसुध होकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंत्री 14 दिनों तक लाइफ सपोर्ट पर रहे, लेकिन 15 अगस्त की रात मंत्री की सांसे थम गयी और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
इसे भी पढ़ें
Shibu Soren Shradh Karm : सात किलोमीटर तक पैदल चल कर भोज में शामिल होने नेमरा पहुंचे लोग
झारखंड में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, आरपीएफ ने नाबालिग को पकड़ा

