Stone Pelting on Vande Bharat Train| सरायकेला, प्रताप मिश्रा : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया और सीनी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 266/28 बालिगुमा के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गयी. पत्थरबाजी की वजह से ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने मामले की जांच करते हुए एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि खेल-खेल में पत्थर फेंक दिया था.
नाबालिग को आरपीएफ ने चाईबासा कोर्ट में पेश किया
इसके बाद आरपीएफ ने नाबालिग को हिरासत में लेते हुए चाईबासा रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया. चूंकि आरोपी नाबालिग था, चाईबासा रेलवे कोर्ट ने उसे सरायकेला जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के लिए कहा. जुवेनाइल कोर्ट में पेश किये जाने पर कोर्ट ने उसे बेल बांड पर छोड़ दिया.
Stone Pelting on Vande Bharat: घटना 15 अगस्त को शाम 4:00 बजे हुई
घटना 15 अगस्त 2025 को शुक्रवार शाम करीब 4:00 की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला से हावड़ा जा रही थी. जैसे ही ट्रेन बालिगुमा के पास पहुंची, नाबालिग ने पत्थर फेंका, जिससे ट्रेन के C2 कोच के 62-63 नंबर सीट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जुवेनाइल कोर्ट ने बेल बांड पर नाबालिग को छोड़ा
सीनी के आरपीएफ प्रभारी शैलेश चंद ने बताया कि मामले पर केस दर्ज करते हुए नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से अदालत द्वारा बेल बांड पर उसे छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों पर रेलवे की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में 5:30 बजे हुआ अंतिम संस्कार
बिहार के रहने वाले एसआई अरुण कुमार सिंह सरायकेला-खरसावां में मृत मिले

