21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, आरपीएफ ने नाबालिग को पकड़ा

Stone Pelting on Vande Bharat Train: झारखंड में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है. इस मामले में आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने कहा कि खेल-खेल में उसने पत्थर फेंका था. उसके खिलाफ केस दर्ज कर चाईबासा कोर्ट में पेश किया गया. चाईबासा रेलवे कोर्ट ने नाबालिग की उम्र को देखते हुए उसे सरायकेला जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने को कहा,

Stone Pelting on Vande Bharat Train| सरायकेला, प्रताप मिश्रा : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया और सीनी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 266/28 बालिगुमा के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की गयी. पत्थरबाजी की वजह से ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने मामले की जांच करते हुए एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि खेल-खेल में पत्थर फेंक दिया था.

नाबालिग को आरपीएफ ने चाईबासा कोर्ट में पेश किया

इसके बाद आरपीएफ ने नाबालिग को हिरासत में लेते हुए चाईबासा रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया. चूंकि आरोपी नाबालिग था, चाईबासा रेलवे कोर्ट ने उसे सरायकेला जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के लिए कहा. जुवेनाइल कोर्ट में पेश किये जाने पर कोर्ट ने उसे बेल बांड पर छोड़ दिया.

Stone Pelting on Vande Bharat: घटना 15 अगस्त को शाम 4:00 बजे हुई

घटना 15 अगस्त 2025 को शुक्रवार शाम करीब 4:00 की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला से हावड़ा जा रही थी. जैसे ही ट्रेन बालिगुमा के पास पहुंची, नाबालिग ने पत्थर फेंका, जिससे ट्रेन के C2 कोच के 62-63 नंबर सीट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जुवेनाइल कोर्ट ने बेल बांड पर नाबालिग को छोड़ा

सीनी के आरपीएफ प्रभारी शैलेश चंद ने बताया कि मामले पर केस दर्ज करते हुए नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से अदालत द्वारा बेल बांड पर उसे छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वालों पर रेलवे की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

फिर भावुक हुई नेमरा की माटी, शिबू सोरेन के संस्कार भोज में राजनाथ सिंह, बाबा रामदेव समेत उमड़ी लाखों लोगों की भीड़

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में 5:30 बजे हुआ अंतिम संस्कार

‘शिबू सोरेन अमर रहे’ के नारे से गूंजा नेमरा गांव, लोग बोले- झारखंडियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे दिशोम गुरु

बिहार के रहने वाले एसआई अरुण कुमार सिंह सरायकेला-खरसावां में मृत मिले

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel