21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के रहने वाले एसआई अरुण कुमार सिंह सरायकेला-खरसावां में मृत मिले

Sub Inspector Found Dead: मूल रूप से बिहार के आरा जिले के रहने वाले सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह (58) झा्रखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मृत पाये गये. शनिवार को उनका शव आरआईटी थाना के पास स्थित एक मैदान में मिला. अरुण कुमार सिंह रांची कोर्ट में पदस्थापित थे. कुछ काम से पिछले दिनों आरआईटी थाने पहुंचे थे और वहीं रह रहे थे.

Sub Inspector Found Dead in Seraikela-Kharsawan: सरायकेला-खरसावां जिले में एक पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई) मृत पाये गये हैं. पुलिस ने बताया कि मृत पुलिस अधिकारी की पहचान अरुण कुमार सिंह (58) के रूप में हुई है, जो यहां आरआईटी थाने में 5 साल पहले तैनात थे. वर्तमान में वह रांची में सेवा दे रहे थे.

विभागीय काम से सरायकेला गये थे एसआई अरुण सिंह

वह शुक्रवार को विभागीय कार्य से सरायकेला-खरसावां जिले में आये थे. आरआईटी थाने के प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उप-निरीक्षक का शव मिला है और उसके नाक तथा कान से खून बह रहा था. शनिवार तड़के थाने के बगल में स्थित जागृति मैदान में अरुण कुमार सिंह गिरे मिले. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेजकर उनके परिजनों को सूचित किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को संदेह- नशे की हालत में गिरा एसआई

अधिकारी ने बताया, ‘प्रथम दृष्ट्या हमें संदेह है कि वह नशे की हालत में गिरा और पास में पड़े एक बड़े पत्थर से उसके सिर में घातक चोट लग गयी.’ फिलहाल रांची कोर्ट में पदस्थापित अरुण कुमार सिंह कुछ दिन पहले यहां मालखाना का चार्ज देने आये थे. वे आरआइटी थाना परिसर में ही ठहरे थे. मृतक मूल रूप से कोईलवर आरा (बिहार) के मूल निवासी थे. वे अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे.

पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का पता चलेगा – थाना प्रभारी

थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटनास्थल की प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आयी. मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. उनका ब्रेन हेमरेज हो गया होगा. शरीर में कहीं कोई खरोंच तक के निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें

पुरी में जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था रांची का पंचम महतो, पकड़ा गया

नेता और मंत्री तो बहुत आयेंगे, रामदास सोरेन जैसा बड़े दिलवाला फिर नहीं आयेगा, बोली घाटशिला की जनता

PHOTOS: झारखंड के शिक्षा मंत्री को राज्यपाल, स्पीकर, नेता विपक्ष और विधायकों ने दी श्रद्धांजलि

Ramdas Soren JMM Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गये हैं झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel